scriptएक दिन में 57 कोरोना के नए मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर से निकले संक्रमित | 57 new corona patients a day, most infected out of jodhpur in the stat | Patrika News
जोधपुर

एक दिन में 57 कोरोना के नए मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर से निकले संक्रमित

 
 
जोधपुर में अब तक 2919 मरीज संक्रमित

जोधपुरJul 03, 2020 / 10:48 pm

Abhishek Bissa

एक दिन में 57 कोरोना के नए मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर से निकले संक्रमित

एक दिन में 57 कोरोना के नए मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर से निकले संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना का कहर थम ही नहीं रहा। एक दिन में 57 संक्रमित मरीज सामने आए। प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित आने वाले रोगियों में शुक्रवार को फिर जोधपुर नंबर-1 पर रहा। इसके बाद जयपुर में 51 मरीज सामने आए। अब जोधपुर में कुल 2919 मरीज संक्रमित हो गए हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 35, एम्स ने 17 और डीएमआरसी ने 5 संक्रमित बताए। कुल 3078 सैँपल जांच में 1. 85 फीसदी संक्रमित निकले। संक्रमितों में फिमेल 24 और मेल 33 हैं। पीपाड़ से एक साथ 6 संक्रमित मरीज सामने आए। धुंधाड़ा में कुल 10 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। संत लिखमाराम नगर धुंधाड़ा में 2 वर्षीय और ममता नगर झालामंड सर्किल पर 4 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित आई है। वहीं एक न्यायिक अधिकारी के परिजन, एमडीएम अस्पताल व एम्स का एक-एक रेजिडेंट डॉक्टर और एमडीएम अस्पताल का एक ट्रोली मैन संक्रमित आया हैं।
यहां से आए संक्रमित

संत लिखमाराम नगर, धुंधाड़ा-10
मोचिवाड़ा , गणपति चैराहा, पीपाड़- 7

रामेश्वरग नगर बासनी-1
हरियाढाणा बिलाड़ा-1

गुरों का तालाब-1
संजय गांधी कॉलोनी-1

भील बस्ती सूरसागर-1
ऊंटों की घाटी सूरसागर-2

खेजड़ला-1
नागौरी गेट, किला रोड-3
शास्त्री नगर-2

बागर चौक-1
नांदड़ी रोड-1

बेरिया मोहल्ला सोजती गेट-1
मसूरिया-1

घन मगरा बिलाड़ा-1
कलाल कॉलोनी-1

जालोरियों का बास-2
गंगा किराणा स्टोर के पास-1

सेक्टर 11, चौहाबो, चौपासनी रोड-4
ममता नगर झालामंड सर्किल-2

इंद्रा कॉलोनी-1
विक्रमादित्य नगर-2
गरीब नवाज कॉलोनी-1

पाललिंक रोड-1
गोकुल जी की प्याऊ चैनपुरा-1

उम्मेद हेरिटेज-2
सरदारपुरा-1

बकरा मंडी-1
एम्स कॉम्पलैक्स-1

( इन सभी क्षेत्रों सहित अन्य को मिलाकर कुल 57 नए संक्रमित हैं।)

———-

15 हुए डिस्चार्ज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल से 1 , एम्स से 1 और होम आइसोलेशन से 13 डिस्चार्ज हुए। सभी डिस्चार्ज मरीज कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, रतन मुनि नगर, सरदारपुरा, बच्चे की गली घंटाघर, चौहाबो, वीर मोहल्ला छिपों की घाटी, राम मोहल्ला, जालोरी गेट व सिवांची गेट के रहने वाले हैं।
कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-411

पॉजिटिव से नेगेटिव-2453
डिस्चार्ज-2452

कुल मौतें-56

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )

Home / Jodhpur / एक दिन में 57 कोरोना के नए मरीज, प्रदेश में सबसे ज्यादा जोधपुर से निकले संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो