script8330 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज | 8330 beneficiaries get first dose of Kovid vaccine | Patrika News
जोधपुर

8330 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

 
कोरोना के 19 नए रोगी मिले
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह
 

जोधपुरMar 03, 2021 / 10:17 pm

Abhishek Bissa

8330 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

8330 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

जोधपुर. शहर के बुजुर्गों व बीमारों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि बुधवार को अभियान के तीसरे दिन टीकाकरण के लिए जोधपुर में 91 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 8330 लाभार्थियों को कोविड की प्रथम डोज लगाई गई। जिसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 7199 लाभार्थी एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित 595 पात्र लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही वंचित रहे 451 स्वास्थ्यकर्मी व 85 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज लगवाई गई। वही 1096 लाभार्थियो को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
उधर, ही बीएसएफ के रिटायर्ड डीआइजी बीएल चौहान ने भी वैक्सीन लगवाई। वहीं एमजीएच में अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा की मौजूदगी में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व माइक्रोबायोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. केआर जोशी ने भी कोविड वैक्सीनेशन कराया।
19 नए कोरोना केस मिले

जोधपुर में कोरोना के नए केस बुधवार को 19 सामने आए और 11 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दे दिया गया। संक्रमितों की संख्या में इन दिनों ज्यादातर रोगी 10 से 20 के बीच सामने आ रहे है। स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन आंकड़े शून्य नहीं हो रहे। अब तक 61336 रोगी संक्रमित और 922 की मौत हो चुकी है। इस माह में 427 रोगी संक्रमित हुए हैं और 4 की मौत हुई है। जोन अनुसार रिपोर्ट में शहर परकोटा, बीजेएस व रेजिडेंसी में 2-2, उदयमंदिर-मसूरिया में 1-1, शास्त्रीनगर जोन-4 और मधुबन जोन में 3 संक्रमित सामने आए। बनाड़ ( मंडोर) व ओसियां 1-1 और बालेसर से 2 संक्रमित सामने आए हैं।

Home / Jodhpur / 8330 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो