scriptबीजेएस जोन से एक कोरोना संक्रमित निकला | A corona got infected from BJS zone | Patrika News
जोधपुर

बीजेएस जोन से एक कोरोना संक्रमित निकला

 
 
8772 जनों को लगा कोविड का दूसरी बार टीका6 रोगी हुए डिस्चार्ज

जोधपुरJul 14, 2021 / 10:46 pm

Abhishek Bissa

बीजेएस जोन से एक कोरोना संक्रमित निकला

बीजेएस जोन से एक कोरोना संक्रमित निकला

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमे पड़ गई है, जो सुखद संकेत है। बुधवार को केवल एक मरीज मिला, जो भी बीजेएस जोन से। इसके अलावा 6 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है। जुलाई माह के 14 दिनों में 62 नए केस मिले और 137 डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71907 जने संक्रमित, 67399 डिस्चार्ज और 12 सौ मौतें हुई हैं। संक्रमितों की घटती संख्या के कारण चिकित्सा अधिकारी भी खुश नजर आ रहे हैं।

जिले में 8772 जनों को लगा कोविड का दूसरी बार टीका

जोधपुर जिले में बुधवार को 1163 जनों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। वहीं 8772 जनों को दूसरी डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि कुल 80 सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम हुआ। हैल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन के 35 वर्कर्स को द्वितीय डोज लगा दी गई है। 18 से ऊपर प्रथम 973, द्वितीय 52, 45 से ऊपर 133 प्रथम, 5744 को द्वितीय डोज लगाई गई। इसी प्रकार 60 से ऊपर 57 जनों का पहली बार वैक्सीनेशन हुआ। इसी आयुवर्ग में 2941 बुजुर्गों ने द्वितीय डोज लगवाई।

Home / Jodhpur / बीजेएस जोन से एक कोरोना संक्रमित निकला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो