scriptप्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की पत्रिका मुहिम शुरू | A magazine campaign to reach thirsty souls started | Patrika News
जोधपुर

प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की पत्रिका मुहिम शुरू

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान में बच्चे, महिलाएं, युवा बने सहभागी

जोधपुरApr 12, 2021 / 11:35 pm

Nandkishor Sharma

प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की पत्रिका मुहिम शुरू

प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की पत्रिका मुहिम शुरू

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार की कड़ी में शनिवार से प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने मुहिम पक्षी मित्र अभियान का आगाज मंडोर क्षेत्र के बासनी मालियान स्थित धार्मिक स्थल दिव्यानगर धाम परिसर में किया गया। अभियान का श्रीगणेश दिव्या नगर धाम गादीपति भरतकुमार के सान्निध्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी व महिलाओं, युवाओं व बच्चों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने गाइडलाइन की पालना करते हुए पेड़ों पर परिण्डे लगाकर किया। क्षेत्र के पेड़ों पर परिण्डे लगाने में नागराज दाधीच, अर्जुन सांखला, सीताराम धायल, धर्माराम चौधरी, अजीत, कोमल, ज्योति, रश्मि, पूजा सहित बच्चों ने भी उत्साह से भागीदारी निभाई। पत्रिका की मुहिम से जुडऩे लगे पक्षी मित्र गमी में पक्षियों के लिए घरों की छतों, बॉलकॉनियों आसपास पेड़ों पर परिण्डों को रखकर दाना – पानी का इंतजाम करने के लिए पक्षी मित्र आगे आने लगे हैं । शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में पत्रिका की मुहिम के तहत पक्षी मित्र परिन्दों के लिए परिण्डे की व्यवस्था कर रहे हैं । मुहिम के तहत पक्षी मित्र अपने परिचितों और पड़ोसियों से भी अपील कर रहे हैं कि वे भी पक्षियों के लिए परिण्डे रखें और घर में उन्हें आसरा दें । ताकि वे हमारे आंगन में आए और छत पर उनकी चहचहाट हमें सुकून दे । पूजा दाधीच ने बताया कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से हरियाली लगातार कम होती जा रही है । ऐसे में पक्षियों के दाना- पानी की व्यवस्था के लिए जहां भी संभव हो , वहां परिण्डे व सकोरे रखना चाहिए । क्योंकि गर्मियों में पक्षियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है । समाजसेवी नरेश जाजड़ा ने बताया कि बढ़ती गर्मी में गौरैया सहित सभी पक्षियों के लिए हम दाना – पानी का प्रबंध कर पर्यावरण संरक्षण के साथ परिण्डों तक पक्षियों की यात्रा में सहभागी बन सकते है। घर आंगण में पक्षियों के चहकने से सात्विक और सकारात्मक वातावरण बनता है । पर्यावरणविद् रामजी व्यास ने बताया कि रविवार को सुबह सिवांचीगेट गड्डी स्थित धार्मिक स्थलों में संत अनुभवदास के सान्निध्य में गीता धाम परिवार के सदस्यों की ओर से परिण्डे लगाए जाएंगे।

Home / Jodhpur / प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की पत्रिका मुहिम शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो