scriptINDUSTRY—उद्यमियों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उद्योगों के संचालन की सलाह | Advising entrepreneurs to operate industries in conformity | Patrika News
जोधपुर

INDUSTRY—उद्यमियों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उद्योगों के संचालन की सलाह

– उद्यमियों ने किया प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अंचल प्रमुख का स्वागत

जोधपुरAug 04, 2020 / 10:58 pm

Amit Dave

INDUSTRY---उद्यमियों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उद्योगों के संचालन की सलाह

INDUSTRY—उद्यमियों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उद्योगों के संचालन की सलाह

जोधपुर।

मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए) के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के नवनियुक्त अंचल प्रमुख व क्षेत्रीय अधिकारी से का स्वागत किया। एमआइए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा के नेतृत्व में उद्यमियों के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के नवनियुक्त अंचल प्रमुख डॉ बीआर पंवार व नवनियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी राकेशकुमार धींगड़ा से उनके कार्यालय में मिलकर व पदभार ग्रहण करने पर माल्र्यापण कर स्वागत किया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अंचल प्रमुख पंवार व क्षेत्रीय अधिकारी धींगड़ा ने उद्यमियों को विभाग द्वारा पूर्व की भांति राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से लंबित प्रकरणों के निस्तारण में सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्यमियों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप उद्योग संचालित करने की सलाह दी। प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी जीके गर्ग, कार्यकारी न्यासी ज्ञानीराम मालू, कोष न्यासी मनोहर खत्री, टेक्सटाइल उद्यमी उमेश लीला, अशोक संचेती सहित चेतनसिंह परिहार, सिद्धार्थ मेहता, विष्णु मित्तल, प्रकाश जीरावला आदि उद्यमी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो