scriptबाबा के बाद अब ‘बप्पा के मंदिर में नहीं हो सकेंगे दर्शन | After Baba, now 'Bappa's temple will not be able to be seen | Patrika News
जोधपुर

बाबा के बाद अब ‘बप्पा के मंदिर में नहीं हो सकेंगे दर्शन

 
गणेश चतुर्थी को रातानाडा गणेश मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद

जोधपुरSep 08, 2021 / 11:23 am

Nandkishor Sharma

बाबा के बाद अब 'बप्पा  के मंदिर में नहीं हो सकेंगे दर्शन

बाबा के बाद अब ‘बप्पा के मंदिर में नहीं हो सकेंगे दर्शन

जोधपुर. लोकदेवता बाबा रामदेव के प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों के प्रवेश बंद होने के बाद अब प्रथम पूज्य भगवान गणेश के प्रमुख मंदिर के कपाट भी गणेश चतुर्थी 10 सितम्बर को भक्तों के लिए बंद करने के आदेश जारी हो चुके है। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर ने राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर रातानाडा गणेश मंदिर में 10 सितम्बर गणेश चतुर्थी को होने वाले मेले को स्थगित करने के आदेश जारी किए है। आदेश में कहा गया है गणेश चतुर्थी को रातानाडा गणेश मंदिर में हजारों की संख्या मे श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। सहायक आयुक्त जतीन कुमार गांधी ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण की प्रभावी रोक के संबंध मे गृह विभाग के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर जोधपुर को मेला निरस्त करने का निवेदन किया गया था। कोविड गाइडलाइन के अनुसार 10 सितम्बर को आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर पट पूरी तरह बंद रहेंगे। मंदिर में पुजारियों की ओर से सेवापूजा का कार्यक्रम यथावत होगा। गणेश महोत्सव समिति प्रतापनगर की ओर से क्षेत्र के गणेश मन्दिर गणेश चौराहा स्थित मंदिर में गणेश महोत्सव कोविड गाइडलाइन पालना के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार गणेश चतुर्थी को प्रथम पूज्य का अभिषेक कर ध्वजारोहण व शाम 7.15 बजे आरती प्रसादी वितरण किया जाएगा।

Home / Jodhpur / बाबा के बाद अब ‘बप्पा के मंदिर में नहीं हो सकेंगे दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो