scriptदुर्घटना के बाद  ट्रेलर में आग से जिंदा जले पिता-पुत्र | After the accident, the father-son burnt alive in the trailer | Patrika News
जोधपुर

दुर्घटना के बाद  ट्रेलर में आग से जिंदा जले पिता-पुत्र

फलोदी (जोधपुर). मेगा हाइवे पर स्थित फलोदी उपखण्ड के एकां (मोखेरी) गांव के निकट मंगलवार देर रात हुई सडक़ दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर में लगी आग से जिंदा जले चालक व खलासी की शिनाख्त हो गई है। वे दोनों पिता-पुत्र थे।

जोधपुरMar 13, 2019 / 11:55 pm

pawan pareek

accident

दुर्घटना के बाद  ट्रेलर में आग से जिंदा जले पिता-पुत्र

फलोदी (जोधपुर). मेगा हाइवे पर स्थित फलोदी उपखण्ड के एकां (मोखेरी) गांव के निकट मंगलवार देर रात हुई सडक़ दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर में लगी आग से जिंदा जले चालक व खलासी की शिनाख्त हो गई है। वे दोनों पिता-पुत्र थे।
इसी बीच इस ट्रेलर में बुधवार तडक़े एक बार फिर अचानक आग भडक़ उठी। जिससे ट्रेलर जलकर खाक हो गया। यह टे्रलर पंजाब से चावल के कट्टे भरकर कांडला जा रहा था। पंजाब से आए मृतकों के परिजनों ने बुधवार सुबह फलोदी पहुंचकर यहां मोर्चरी में रखे दोनों मृतकों के शवों की शिनाख्त की।
बताया गया कि इनमें से एक जीतसिंह (56) पुत्र आत्मासिंह जट सिख (ट्रेलर चालक) व दूसरा गुरुप्रीत सिंह (25) पुत्र जीतसिंह जट सिख (खलासी) है। जो रिश्ते मेें पिता-पुत्र थे तथा पंजाब के जम्मूबस्ती, जलालाबाद, जिला फाजिल्का के रहने वाले थे। शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए।
ट्रेलर जलकर खाक
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में लगी आग बुझाकर दमकलकर्मी व आस-पास के ग्रामीण आधी रात को घर जा चुके थे, इसी दरम्यान तडक़े इस ट्रेलर में फिर से आग भडक़ उठी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दो बार भडक़ी आग से टे्रलर जलकर खाक हो गया।
हादसे के बाद ट्रेलर में लगी थी आग
फलोदी से गुजर रहे मेगा हाइवे पर एकां (मोखेरी) गांव के पास मंगलवार देर रात चावल से भरे एक ट्रेलर की आगे चल रहे किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई थी। जिससे ट्रेलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। ट्रेलर का केबिन आग की चपेट में आ गया।
केबिन के अंदर फंसने से चालक व खलासी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और वे दोनों आग की चपेट में आ गए। वहां से निकल रहे लोगों की सूचना पर पुलिस निरीक्षक राजीव भादू व पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से चालक व खलासी को बाहर निकालने का प्रयास किया , लेकिन आग की लपटें तेज होने से वे सफल नहीं हो पाए।
बाद में फलोदी से दमकलकर्मी देवीलाल व्यास, नवीन पुरोहित, विष्णु आदि नगरपालिका की दमकल लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक व खलासी जिन्दा जल चुके थे। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं होने से दोनों शव फलोदी स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो