scriptआखातीज : बाजारों में छाने लगी रौनक | Akhateej : boom in markets | Patrika News
जोधपुर

आखातीज : बाजारों में छाने लगी रौनक

-स्वयंसिद्ध मुहूर्त 7 मई सहित पूरे माह रहेगी सावों की धूम

जोधपुरMay 05, 2019 / 01:40 am

jitendra Rajpurohit

Akhateej : boom in markets

आखातीज : बाजारों में छाने लगी रौनक

जोधपुर. मारवाड़ में स्वयंसिद्ध मुहूर्त आखातीज को जोधपुर सहित मारवाड़ अंचल में वैवाहिक आयोजनों की धूम के चलते सूर्यनगरी के बाजारों में खरीदारी का दौर तेज हो गया है। फसल कटकर आने के बाद मनाए जाने वाले लोकपर्व को पूरे मारवाड़ में इस बार 7 मई को सावों की धूम रहेगी। शनिवार को अमावस्या के दिन श्रमिक अवकाश होने के कारण जिले के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने सावों से जुड़ी चीजों की खरीदारी की। भगवान ब्रह्मा की ओर से सृष्टि की रचना शुरू करने का दिवस आखातीज पर किए जाने वाले सभी श्रेष्ठ कार्य, तीर्थ-स्नान, तर्पण, पूजन, दान, जप का पुण्य फल अक्षय होने की मान्यता के चलते सूर्यनगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में अनुष्ठान की तैयारियां आरंभ हो गई है। इस दिन विशेष तौर पर जल से भरे मिट्टी के पात्र एवं चीनी के ओळे एवं ऋतुफल विवाहित पुत्रियों के घर भेजने की परम्परा का निर्वहन किया जाएगा। मारवाड़ के ग्रामीण अंचलों में इस दिन सामूहिक रूप से एकत्रित होकर वर्षा ‘शगुण’ देखे जाएंगे। घरों में गेहूं का खीच, गुड़ की गळवानी, बथुए का रायता, बाटिया, सूखी फली, काचर मगोड़ी की सब्जी आदि पारम्परिक पकवानों का सेवन किया जाएगा। जैन समाज की ओर से वर्षी तप पारणे के आयोजन होंगे।
इसीलिए रहेगी सावों की धूम

वैशाख मास में सूर्य उच्च राशि में और शुक्र, गुरु और शनि उत्तम स्थिति तथा चन्द्रमा भी उच्च राशि में रहेगा। गृह स्थिति बलवान होने के कारण सावों की धूम रहेगी। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि 6 मई, 7 मई, 12 मई, 16 मई, 28 मई, 29 मई को नौ रेखी सावा होने के कारण रिकार्ड संख्या में विवाह होंगे। इसी तरह जून माह में भी 8,10,11, 24, 25 व 30 जून को नौ रेखी सावा पर बड़ी संख्या में विवाह आयोजन होंगे। जून माह में 16 तारीख और जुलाई मास में 7, 8 और 10 जुलाई को 10 रेखी सावा होने से बड़ी संख्या में विवाह समारोह होंगे।

Home / Jodhpur / आखातीज : बाजारों में छाने लगी रौनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो