scriptश्रम की बूंदों से निखर गई ओसियां की कातन बावड़ी | Amrutam Jalam campaign in osiyan | Patrika News
जोधपुर

श्रम की बूंदों से निखर गई ओसियां की कातन बावड़ी

राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को ओसियां स्थित कातन बावड़ी में श्रमदान कार्यक्रम हुआ।

जोधपुरMay 30, 2018 / 12:46 am

Manish kumar Panwar

Amrutam Jalam campaign in osiyan

Amrutam Jalam campaign in osiyan

ओसियां. राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को ओसियां स्थित कातन बावड़ी में राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष शम्भूसिंह खेतासर के मुख्य आतिथ्य एवं सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरि के सानिध्य में श्रमदान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं एवं पुरूषों ने फावड़ा व तगारी चलाकर मिट्टी निकाली एवं झाडिय़ां काटकर साफ सफाई की। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके खेतासर ने प्रशासनिक अधिकारियों को बावड़ी की शीघ्र साफ सफाई एवं मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। सैनाचार्य ने कहा कि अगर राजस्थान पत्रिका के इस अभियान के साथ देश के हर नागरिक का हाथ उठा तो जरूर प्राचीन जल स्त्रोत वापस जल संरक्षण योग्य बन जाएंगे। पुराने समय में तो हर गांव में हर महीने में ३६ कौम के लोग सामूहिक तालाबों व नाडियों में साफ सफाई करते थे। आज यह परम्परा खत्म हो गई हैं। जिसे पत्रिका ने वापस शुरू किया हैं। ब्रह्मकुमारी आश्रम की मंजू दीदी ने कहा कि पत्रिका द्वारा प्राचीन जल स्त्रोतों को ठीक करने का जो कार्यक्रम उठाया गया हैंयह जरूर सफल होगा, जंहा जल नहीं हैं वहां जीवन नहीं हैं। एसबीआईबैंक मुख्य शाखा प्रबंधक श्यामसिंह चारण ने बताया कि यह बावड़ी एक प्राचीनएतिहासिक धरोहर हैं इसका रख रखाव व संरक्षण की अत्यंत आवश्कता हैं।पूर्व उपसरपंच ओमसिंह भाटी के नेतृत्व में लोगों ने इस कातन बावड़ी के संरक्षण का जिम्मा लिया।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने भी किया श्रमदान

पंचायत समिति मुख्यालय पर पिछले लम्बे समय सेधरने पर बैठे पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों एवं नरेगा संविदाकार्मिकों ने भी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंवर एवं जिला प्रतिनिधि दीपचन्दडोगियाल के नेतृत्व में कातन बावड़ी में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भागलेकर साफ सफाई करवाई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपालपरिहार, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्षभागीरथ सारण, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, एसबीआई बैंक मुख्य शाखाप्रबंधक श्यामसिंह चारण, उपप्रबंधक उम्मेदसिंह चारण, युवा समाज सेवीसुनिलसिंह थोब सहित कई गणमान्य लोगमौजूद थे। निसं

Home / Jodhpur / श्रम की बूंदों से निखर गई ओसियां की कातन बावड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो