सचिव का नाम थोपा तो नाराज चिकित्सक शिक्षकों ने चुनाव में नामांकन ले लिए वापस
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव में एक पद थोपे जाने से निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष सहित अन्य ने अपना नाम वापस ले लिया।
दरअसल, गुरुवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी व्यास के समक्ष ट्रोमा सेंटर इंचार्ज व एनेस्थेसिया के प्रोफेसर डॉ. विकास राजपुरोहित ने अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र अपना नामांकन भरा। वहीं सचिव पद के लिए सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय वर्मा ने अपना नाम भरा। दो बजे तक नाम वापसी के बाद भी डॉ. वर्मा ने शाम को अपना नाम वापस लेने के लिए कह दिया। जानकारी अनुसार एमडीएम ब्लड बैंक इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. गोकुलचंद मीणा को निर्विरोध सचिव बनाए जाने से खफा शेष चिकित्सक शिक्षकों ने अपने नाम वापस ले लिए। फोरेंसिक विभाग की डॉ. बिनाका गांधी ने उपाध्यक्ष पद के लिए भी नाम भरा था। चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी व्यास ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी का दिन था। अध्यक्ष के लिए एक ने ही एप्लाई किया, उसने अपना नाम वापस ले लिया। कुछ चिकित्सक शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा ही डॉ. गोकुल मीणा को सचिव बनाने चाहते थे, इस कारण सभी ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रिंसिपल डॉ.़ जीएल मीणा ने बताया कि चुनाव के बारे में डॉ. विजय से मेरी कोई बात नहीं हुई। डॉ. गोकुल मीणा ने मुझसे पूछा तो मैंने उनको फार्म नहीं भरने के लिए कहा था।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज