scriptश्रद्धा से मनाई ‘बाबा की दशमीÓ | 'Baba's Dashmi' forbidden by reverence | Patrika News
जोधपुर

श्रद्धा से मनाई ‘बाबा की दशमीÓ

– मसूरिया मेले के समापन समारोह में सहयोगियों का सम्मान

जोधपुरSep 19, 2018 / 08:25 pm

jitendra Rajpurohit

jodhpur

श्रद्धा से मनाई ‘बाबा की दशमीÓ

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का समाधि दिवस (पुण्य दिवस) बुधवार को ‘बाबा की दशमीÓ के रूप में मनाया गया। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह ५१ ज्योत से महाआरती के बाद दिन भर भक्तों की रेलमपेल रही। सुबह मंगला आरती से पूर्व ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। देर शाम तक यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी थी। श्रद्धालुओं की भारी आवक से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। चहुंओर बाबा के जयकारे गूंज रहे थे। मसूरिया मेले के समापन पर मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट की ओर से सहयोगियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मसूरिया मेले के दौरान सेवाएं देने वाले निगम कर्मचारियों व स्काउट गाइड को मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पश्चिम मोनिका सेन,एडीसीपी सरिता सिंह पश्चिम, एसीपी प्रतापनगर राजेन्द्र दिवाकर, देवनगर थानाधिकारी सुमेरदान ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिह्न व पुरस्कार प्रदान किए। मंदिर ट्रस्ट के दिनेश गोयल, शिवप्रसाद दईया, मफतलाल राखेचा, नरेन्द्र गोयल, पुरुषोत्तम राखेचा, अशोक गोयल, रमेश चौहान, महेन्द्र राखेचा, कमलेश गोयल, महेश परिहार, सीताराम चौहान, दिनेश पंवार ने अतिथियों का स्वागत किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने आभार जताया। राईका बाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अचलानंदगिरी के सान्निध्य में हवन किया गया। अधरशिला बाबा रामदेव संचालन समिति जालोरिया का बास की ओर से बाबा की दशमी पर सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया। भजन संध्या में रमेश माली एवं सहयोगियों ने भजन प्रस्तुत किए। बाबा रामदेव के भजनों से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। कई श्रद्धालु भजनों पर नृत्य भी कर रहे थे। चारो ओर बाबा के जयकारे गूंज रहे थे। समिति अध्यक्ष दलपतसिंह गहलोत ने कलाकारों का स्वागत किया। बाबा की दशमी को शहर के अलावा संपूर्ण जिले में कई कार्यक्रम हुए। गांवों में स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में जागरण हुए, जहां भोर तक सुरों की सरिता बही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो