script21 से चलेगी भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल | Bhagat Ki Kothi - Tiruchirappalli Weekly Humsafar Superfast Special | Patrika News
जोधपुर

21 से चलेगी भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल

रेलवे रेलकर्मियों व उनके परिजनों के लिए चला रहा स्पेशल ट्रेन

जोधपुरJul 13, 2021 / 12:37 pm

जय कुमार भाटी

21 से चलेगी भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल

21 से चलेगी भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल

जोधपुर. रेलवे की ओर से भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफ र सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन २१ जुलाई से आगामी आदेशों तक शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04815 भगत की कोठी-तिरुचिरापल्लि साप्ताहिक हमसफ र सुपरफास्ट स्पेशल21 जुलाई से आगामी आदेशों तक भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार को शाम ४.10 बजे रवाना होकर जयपुर होते हुए तीसरे दिन शाम ४ बजे तिरुचिरापल्लि पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816 तिरुचिरापल्लि हमसफ र साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 24 जुलाई से आगामी आदेशों तक तिरुचिरापल्लि से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 7.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
धनेरा तक चली स्पेशल ट्रेन
जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन सोमवार को जोधपुर से धनेरा तक चली व छोटे-छोटे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। स्पेशल ट्रेन में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच तथा कोविड टीकाकरण किया। मेडिकल टीम की ओर से मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा व धनेरा रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया गया। विभिन्न स्टेशनों पर 228 नागरिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस अवसर पर 114 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार रेलकर्मियों व उनक बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो