script‘BHARAT TEXDS ‘ प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों के अप शिष्ट पानी की समस्या होगी दूर, पढि़ए पूरी खबर | 'BHARAT TEXDS' plant will solve the problem of waste water of textile | Patrika News
जोधपुर

‘BHARAT TEXDS ‘ प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों के अप शिष्ट पानी की समस्या होगी दूर, पढि़ए पूरी खबर

– टेक्सटइाल अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट ‘भारत टेक्स्ड्स’ का उद्घाटन 4 को- बार्क की ओर से राजस्थान का पहला प्लांट होगा

जोधपुरJul 03, 2022 / 09:06 pm

Amit Dave

'BHARAT TEXDS ' प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों के अप​शिष्ट पानी की समस्या होगी दूर, पढि़ए पूरी खबर

‘BHARAT TEXDS ‘ प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों के अप​शिष्ट पानी की समस्या होगी दूर, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) की ओर से निर्मित 25 हजार लीटर क्षमता वाले प्रदेश का पहला ट्रीटमेंट प्लांट ‘भारत टेक्स्ड्स’ जोधपुर में लगाया जाएगा। इस प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों से निकलने वाले रंगीन अपशिष्ट पानी की समस्या से निजात मिलेगी। प्लांट का उद्घाटन सरस डेयरी के पास जौहरीलाल संचेती एण्ड कम्पनी परिसर में सुबह 9.30 बजे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और गेस्ट ऑफ ऑनर परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन और परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष डॉ. के. एन. व्यास करेंगे। इस प्लांट के डिज़ाइन व निर्माण में एडवांस मैटेरियल सेक्शन के अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र कुमार व बार्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. निलांजल मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान है।

ट्रीट पानी रीसायकल किया जा सकेगा

बार्क की ओर से निर्मित टेक्सटाइल अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट भाभा विकिरण सहायक फि़ल्टर तकनीकी युक्त है। इस प्लांट की स्थापना व संचालन से स्थानीय टेक्सटाइल उद्योगों की जल प्रदूषण से होने वाली समस्याओं पर काफी हद तक निराकरण हो पाएगा। इस तकनीक से प्रदूषित जल को कलर रहित बनाने में आसानी रहती है। वहीं कलर रहित पानी पुनः रीसायकल किया जा सकेगा।
उद्घाटन के बाद संगोष्ठी होगी
जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और जोधपुर प्रदूषण नियंत्रण व अनुसंधान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार सुबह 10.30 बजे होटल ताज हरि महल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ औद्योगिक जल प्रवाह के लिए ‘जल संरक्षण और जल प्रदूषण नियंत्रण’ पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व गेस्ट ऑफ ऑनर परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन और परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष डॉ. के. एन. व्यास होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व सांसद गजसिंह करेंगे।

Home / Jodhpur / ‘BHARAT TEXDS ‘ प्लांट से टेक्सटाइल इकाइयों के अप शिष्ट पानी की समस्या होगी दूर, पढि़ए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो