scriptGOLD PRICE—-सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत | Big decline in gold and silver after months, relief to customers | Patrika News
जोधपुर

GOLD PRICE—-सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत

– सोने में 10 व चांदी में 15 प्रतिशत तक गिरावट
– आगामी वैवाहिक सीजन के लिए खरीदारी के लिए अच्छा समय

जोधपुरSep 27, 2020 / 06:50 pm

Amit Dave

GOLD PRICE----सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत

GOLD PRICE—-सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत

जोधपुर।

कोरोना काल में ऊंचाई पर पहुंची कीमती धातुओं सोने-चांदी के भावों में बड़ी गिरावट आई है। पिछले एक पखवाड़े में आसमान पर पहुंच चुके सोने के भाव करीब 10 व चांदी के भाव करीब 15 प्रतिशत तक गिरे है। इससे सबसे बड़ी राहत उन लोगों को मिली है, जिनके घरों में आगामी वैवाहिक सीजन में शादियां होने वाली है। करीब 15 दिन पहले सोने के भाव करीब 57700 रुपए प्रति दसग्राम तक पहुंच गए थे, वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोना 51400 रुपए प्रतिदस ग्राम रह गई व अपने निचले स्तर 50900 रुपए प्रति दसग्राम तक पहुंच गया। चांदी में सुस्ती देखने को मिली, जो 72 हजार रुपए प्रतिकिलो से 61 हजार रुपए प्रतिकिलो तक पहुंची। कोरेना महामारी के चलते लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया । ऐसे में जब सोना अपने उच्चतम स्तर 57700 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गया तो शादी वाले घरों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। अब भाव कम होने से ग्राहकों को भी राहत मिली है। —
दिवाली तक फिर आ सकता है उछाल

कोविड-19 महामारी और भूराजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फि र रिकॉर्ड बना रहा है। इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का मानना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल फि र से आ सकता है।

महिनों बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। यह समय आने वाले त्यौहारी सीजन व शादी के घरों में ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि वैश्विक हालातों में दोनों धातुओं में तेजी लौटने के आसार है।
नवीन सोनी, उपाध्यक्ष

इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन, राजस्थान

——

Home / Jodhpur / GOLD PRICE—-सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो