भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा विरोध
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में जिस तरीके से अल्पसंख्यक समाज को ठगा है, उससे रोष है।

जोधपुर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में जिस तरीके से अल्पसंख्यक समाज को ठगा है, उससे रोष है। इसी को देखते हुए शनिवार को जोधपुर संभाग मुख्यालय पर विरोध जताया जाएगा। वे शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान वक्फ बोर्ड ने अपनी अनेकों सम्पत्तियों में से कुल 69 सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें 4 का किराया आ रहा है, इनमें से 34 वक्फ सम्पत्तियों का पीडब्ल्यूडी ने किराया निर्धारण किया, जो कि 21 करोड़ की राशि बकाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां बंद कर रखी है। नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था भी दो वर्ष से बंद है। केन्द्र सरकार के बजट को प्रदेश सरकार अपने नाम से बांट रही है। उर्दू भाषा और शिक्षकों के हितों पर हो रहे कुठाराघात को लेकर भी विरोध जताया। मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय बढ़ाने और नियमित करने की मांग भी रखी। दो वर्षों में अल्पसंख्यकों से जुड़े निगम व बोर्डों का गठन नहीं किया। सरकार सिर्फ अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में उपयोग कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज