scriptरंग लाने लगी घांची समाज की मुहिम, अब सादगीपूर्ण वैवाहिक आयोजनों की बन रही सहमति | Campaign of Ghanchi society started bringing color, now consent is bei | Patrika News
जोधपुर

रंग लाने लगी घांची समाज की मुहिम, अब सादगीपूर्ण वैवाहिक आयोजनों की बन रही सहमति

 
 
विवाह भोज के लिए समाज के भवन की बुकिंग होने लगी रद्द

जोधपुरMay 04, 2021 / 11:15 pm

Nandkishor Sharma

रंग लाने लगी घांची समाज की मुहिम, अब सादगीपूर्ण वैवाहिक आयोजनों की बन रही सहमति

रंग लाने लगी घांची समाज की मुहिम, अब सादगीपूर्ण वैवाहिक आयोजनों की बन रही सहमति

जोधपुर. घांची महासभा जोधपुर की ओर से कोविड संक्रमण की विकराल परिस्थिति में समाज में होने वाले पारिवारिक आयोजनो को ( शादी , मृत्यु ) में कम से कम सदस्यों की उपस्थिति की मुहिम को समाज के लोगों का समर्थन मिलने लगा है। समाज के कन्हैयालाल भाटी विवाह कार्यक्रम के तहत बंदोले के लिए नोहरे की बुकिंग रद्द करवाई है। गौरव भाटी ने सादगी और सीमित सदस्यों के साथ विवाह के लिए सहमति दी है। इसी तरह अमृतलाल बोराणा ने पुत्री की शादी अत्यंत सादगी से करना तय किया है। भीकाराम सोलंकी ने पुत्र के विवाह में कुल 5से10 सदस्यों को ही शामिल करना तय किया है। इसी तरह सुन्दर भाटी निवासी खाडी मोहल्ला ने भी पुत्र का विवाह सादगी से करने पर सहमति दी है। घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल भाटी की उपस्थिति व अपने परिवारजनों की सहमति से विवाह आयोजन सादगी से करने के निर्णय लिए गए। इसी तरह प्रकाश सोलंकी ने भी अपनी पुत्री का विवाह सादगी से करने का निर्णय लिया ।

Home / Jodhpur / रंग लाने लगी घांची समाज की मुहिम, अब सादगीपूर्ण वैवाहिक आयोजनों की बन रही सहमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो