scriptचुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे | CCTV cameras will be taken to the interstate border during elections | Patrika News
जोधपुर

चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मुख्य सचिव और डीजी ने ली संभाग स्तरीय बैठक

जोधपुरNov 15, 2018 / 02:17 pm

yamuna soni

CCTV cameras will be taken to the interstate border during elections

The CS and DGP held meeting in Jodhpur.

जोधपुर.

विधानसभा चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराज्यीय सीमा के सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, बाड़मेर व नागौर के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक में मुख्य सचिव गुप्ता और डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने जोधपुर संभाग के 6 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, जोधपुर शहर के पुलिस आयुक्त और उपायुक्तों से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली।
पुलिस महानिदेशक गल्होत्रा ने हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही और जमानत के प्रयास करने पर पुख्ता तथ्यों के साथ उसकी जमानत रद्द कराने का प्रयास करने को कहा।

बैठक में संभागीय आयुक्त ललितकुमार गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविकुमार सुरपुर, जोधपुर रेंज आइजी संजीव नार्जरी, पुलिस कमिश्नर आलोक वशिष्ट, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली सहित प्रशासनिक व पुलिस के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
ये दिए निर्देश

– जोधपुर संभाग की गुजरात राज्य से लगने वाली सीमा पर विशेष निगरानी के लिए नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

– मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियार आने पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।
– पुलिस अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग जगहों पर मोबाइल नाकाबंदी सुनिश्चित करें।

– आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का दबाव में आए बिना तुरंत निस्तारण करें।

– बाड़मेर, नागौर व जोधपुर ग्रामीण जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए।
– संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी, माइक्रोआब्जर्वर की व्यवस्था और अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाए।

-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, मैसेज नजर आने पर तत्काल कार्रवाई करें।

Home / Jodhpur / चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो