scriptबड़ों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 700 बच्चों ने बनाई मानव शृंखला, ली लोकतंत्र मजबूत करने की शपथ | children formed human chain at belwa | Patrika News
जोधपुर

बड़ों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 700 बच्चों ने बनाई मानव शृंखला, ली लोकतंत्र मजबूत करने की शपथ

स्कूल में पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत सबसे पहले फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई।

जोधपुरNov 17, 2018 / 12:01 pm

Harshwardhan bhati

elections in rajasthan 2018

belwa news, shuddha ka yuddha, clean politics, Campaign for Clean Politics, elections in Rajasthan, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर/बेलवा. क्षेत्र के श्री मंगल बाल उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में मतदान जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रिका के शुद्ध का युद्ध और मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में 700 स्कूली विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। मंगल बाल स्कूल परिसर में मतदान जागरूकता के बाद करीब 800 छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत वोट की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के साथ ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगों में जागरुकता लाने की शपथ ली। बच्चों ने गांव के समस्त लोगों को मतदान के लिए प्ररित कर मतदान करने की अपील करने की बात कही। स्कूल में पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत सबसे पहले फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद फेक न्यूज को पहचानने, उससे बचने और फैलने से रोकने की जानकारी भी दी गई। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की फेक न्यूज मिलने पर उसकी पहचान कर फॉरवर्ड करने की बजाय डिलीट करने की बात पर जोर दिया गया। वहीं लोगों को मतदान के बारे में संबोधित करते हुए संस्था अध्य्क्ष ने पत्रिका की पहल को सराहा। छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने भी उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर इस अवसर पर संस्था अध्य्क्ष नरपतसिंह गोपालसर, निदेशक नरपतसिंह इंदा बस्तवा, प्रधानाचार्य रामसिंह केतू सहित अध्यपकगण मौजूद रहे।

Home / Jodhpur / बड़ों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 700 बच्चों ने बनाई मानव शृंखला, ली लोकतंत्र मजबूत करने की शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो