लीक से हटकर काम चुना और बनी सफलता की मिसाल
- कुशा अरोड़ा

जोधपुर।
पारिवारिक व्यापार से अलग अपनी राह बनाई। 15 साल पहले शादी व इंवेंट ऑर्गेनाइज को कोई बिजनेस मानने को तैयार नहीं था। लेकिन चुनौतियों से लडकऱ खुद को साबित किया। यह कहानी है यंग एंन्टरप्रेन्योर कुशा अरोड़ा की।
कुशा की रुचि शुरू से ही कॉरियोग्राफी में थी। उन्होंने कई समर कैम्प में डांस सिखाना शुरू किया। इसके बाद बुगी-वुगी शो में स्पेशल प्राइज भी जीता। कई लाइव शो और बतौर आर.जे काम किया तो उनको खुद की आवाज पर भरोसा हुआ और एंकरिंग में हाथ आजमाया, वहां भी सफल हुई। 2014 में पति के साथ मिलकर कॉन्ग्रेचुलेशन्स नाम की खुद की इवेंट व वेडिंग प्लानिंग कंपनी खोली। इसके बाद पीछे मुडकऱ नहीं देखा। अब तक सैकड़ों इवेंट व शादियां ऑर्गेनाइज करवा चुकी हैं। अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज शेयर करना सपने से कम नहीं था। युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कुशा कहती हैं कि अपने पैशन को काम बनाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी और काम का मजा भी आएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज