scriptआगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला | City dwellers come forward, take out 10 tonnes of e-waste | Patrika News
जोधपुर

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

– पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का ई-वेस्ट संग्रह कार्यक्रम

जोधपुरOct 24, 2021 / 10:21 pm

Amit Dave

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

जोधपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के संग्रह का लेकर चलाए जा रहे ई-वेस्ट मेगा ड्राइव में अब शहरवासी आगे आकर ई-वेस्ट निकाल रहे है। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के मेगा ड्राइव में लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसी का नजीता है कि अब तक 10 टन से ज्यादा ई-वेस्ट संग्रह किया जा चुका है। इस संग्रहित ई-वेस्ट का अधिकृत रीसायक्लर कंपनी वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करेगी। इसमें अकेले पीएफ विभाग की ओर से करीब 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट को बाहर किया गया। क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर राजेशकुमार मीना ने बताया कि विभाग में लंबे समय से खराब व नाकारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कम्प्यूटर आदि पड़े थे, जिनको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेगा ड्राइव के तहत दिया गया।

जागरुक हो रहे शहरवासी
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि ई-वेस्ट पर्यावरण व आमजन के लिए हानिकारक है, इस बात को समझकर लोग जागरुक हुए है और बढ़-चढ़कर मेगा ड्राइव का हिस्सा बनकर ई-वेस्ट जमा करा रहे है।

Home / Jodhpur / आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो