scriptरेलवे बुकिंग साइट की शिकायत दर्ज कराई तो खाते से 23 हजार निकले | Complaint to booking site then 23 thousand withdrawn from the account | Patrika News
जोधपुर

रेलवे बुकिंग साइट की शिकायत दर्ज कराई तो खाते से 23 हजार निकले

-पासवर्ड ठग के पास चले गए और उसने दो खातों से रुपए निकाल लिए

जोधपुरJan 16, 2020 / 01:33 am

jitendra Rajpurohit

जोधपुर. ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग खाता लॉगिन न होने की ऑनलाइन शिकायत करने और मोबाइल में आए लिंक पर क्लिक करते से शास्त्रीनगर थानान्तर्गत सिंधी कॉलोनी में एक व्यक्ति के पासवर्ड ठग के पास चले गए और उसने दो खातों से 23 हजार सात सौ रुपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार मूलत: अलवर जिले में खैरथल हाल सिंधी कॉलोनी निवासी तुषार उपाध्याय का आइआरसीटीसी (रेलवे टिकट खाता) लॉगिन नहीं हो रहा था। तब उन्होंने आइआरसीटीसी केयर व ट्विटर पर शिकायत की। जिसके नम्बर भी उन्हें मिल गए। कुछ देर बाद मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। खुद को आइआरसीटीसी केयर से बात करने का झांसा देकर उसने आइडी पूछी। फिर एक फॉर्म का लिंक भेजा, जिसे तुषार ने भर दिया। फिर उससे दो रुपए ऑनलाइन जमा कराने का आग्रह किया, लेकिन उससे रुपए जमा नहीं हुए। इस दौरान उसका पासवर्ड ठग के पास पहुंच गया। जिससे उसने दो निजी बैंक में खातों से तीन बार में 23 हजार 734 रुपए निकाल लिए, जो किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।

Home / Jodhpur / रेलवे बुकिंग साइट की शिकायत दर्ज कराई तो खाते से 23 हजार निकले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो