scriptकोरोना का नवंबर में घातक प्रहार: जोधपुर में हुए 15,211 मरीज संक्रमित, 208 की हुईं मौत | Corona fatal strike in November: 15,211 patients infected in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

कोरोना का नवंबर में घातक प्रहार: जोधपुर में हुए 15,211 मरीज संक्रमित, 208 की हुईं मौत

 
 
सोमवार को कोरोना के 475 नए रोगी मिले और 10 मरीजों ने दम तोड़ा

जोधपुरNov 30, 2020 / 10:25 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. कोरोना का आगमन जोधपुर में मार्च माह में हुआ, लेकिन महामारी के लिहाज से सबसे घातक महीना नवंबर का रहा। इसी माह जोधपुर में 1 हजार पार रोगी एक दिन में सामने आए। यहां तक की सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इसी माह मिले। नवंबर में कोरोना के 15 हजार 2 सौ 11 रोगी मिले। अब तक की सर्वाधिक मौतें भी इसी माह 208 जनों की हुई। यानी प्रतिदिन औसतन 507 मरीज आए और 6-7 मरीजों की हर रोज मौत हुई। शहर में सोमवार को कोरोना के 475 नए रोगी मिले और 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जोधपुर में अब तक 54948 मरीज संक्रमित और 714 से अधिक मरीज जान गंवा चुके हैं। शहर में कोरोना के सोमवार को सर्वाधिक रोगी 45 मधुबन जोन और देहात में बनाड़ ( मंडोर) में 30 मिले।
इन 10 मरीजों की मौत
एमजीएच में खारी बेरी बालेसर निवासी पारू देवी (75 ), हीरादेसर भोपालगढ़ निवासी सुंदर देवी ( 80), प्रतापनगर निवासी कमलेश ( 70), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी किशनसिंह ( 66) व फलोदी निवासी उर्मिला ( 37) का निधन हो गया। एमडीएम अस्पताल में नेनची बाग रावटी निवासी अनिता ( 56), कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी राजेश गहलोत (65 ), रतन भवन बी रोड निवासी उम्मेदचंद ( 85) का निधन हो गया। एम्स जोधपुर में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी शेरसिंह ( 61) और जोधपुर निवासी भवानीसिंह ( 78) की भी मौत हो गई।

Home / Jodhpur / कोरोना का नवंबर में घातक प्रहार: जोधपुर में हुए 15,211 मरीज संक्रमित, 208 की हुईं मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो