scriptजोधपुर में कोरोना 10 हजार होने में लगे 151 दिन, अब 20 हजार होने में लगे 28 दिन | Corona in Jodhpur took 151 days to be 10 thousand, now it took 28 day | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में कोरोना 10 हजार होने में लगे 151 दिन, अब 20 हजार होने में लगे 28 दिन

 
कोरोना का भयावह मंजर
शुक्रवार को 501 नए संक्रमित और 7 संक्रमितों की मौत
जोधपुर में अब तक 20077 मरीज संक्रमित और 289 की मौत

जोधपुरSep 19, 2020 / 01:17 am

Abhishek Bissa

जोधपुर. मार्च माह में शुरू हुए कोरोना के अगस्त-सितंबर माह कितने खतरनाक रहे, इस बात का अंदाजा कोरोना की तेजी से बढ़ती से रफ्तार से लगाया जा सकता है। जोधपुर में जहां बीते 20 अगस्त को कोरोना का आंकड़ा 10 हजार पर पहुंचा था, वहीं 18 सितंबर को आंकड़ा यानी के महज 28 दिन में संक्रमितों की संख्या 10 से 20 हजार पार पहुंच गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या भी राज्य सरकार की ओर से छिपाई जा रही है।
शहर में शुक्रवार को 501 कोरोना के मामले सामने आए और 7 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। 5 मरीजों की महात्मा गांधी अस्पताल और एक-एक मौत एमडीएम व एम्स अस्पताल में हुई हैं।

इन 7 मरीजों की मौत
महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती खारिया भोपालगढ़ निवासी जिम्पाराम ( 55), गुढ़ा विश्नोइयां निवासी सुलेमान ( 60), वीर मोहल्ला निवासी मोहन प्यारी (65 ), जालप मोहल्ला हाथी चौक निवासी अमित रामदेव ( 33), पूंगलपाड़ा निवासी द्वारकादास ( 56) की कोरोना से मौत हो गई। एमडीएम अस्पताल में भर्ती गंगावास राधानगर निवासी विश्वनाथ ( 25) की भी मौत हो गई। विश्वनाथ को हैड इंजरी, एसडीएच सहित मौत के अन्य कारण भी बताए गए। वहीं एम्स में भर्ती रइसा ( 60) की भी मौत हो गई। इन सभी में कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी बताई गई हैं।
कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन

कुल पॉजिटिव भर्ती-5886 से ज्यादापॉजिटिव से नेगेटिव-13903

डिस्चार्ज-13902कुल मौतें-289

Home / Jodhpur / जोधपुर में कोरोना 10 हजार होने में लगे 151 दिन, अब 20 हजार होने में लगे 28 दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो