scriptआवासीय क्षेत्र में अवैध गैराज पर निगम | Corporation on illegal garage in residential area | Patrika News
जोधपुर

आवासीय क्षेत्र में अवैध गैराज पर निगम

शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं करता निगम, सूरसागर जोन में अतिक्रमण हटाने के लिए अलग से सीएसआइ, फिर भी ये हाल

जोधपुरMar 11, 2019 / 10:35 pm

Abhishek Bissa

Corporation on illegal garage in residential area

आवासीय क्षेत्र में अवैध गैराज पर निगम

जोधपुर. कायलाना रोड स्थित आवासीय क्षेत्र में ट्रक व अन्य चौपहिया के बड़े-बड़े गैराज संचालित हो रहे हंैं। पूरी तरह से अवैध ऐसी गतिविधियां नगर निगम की निगाह में होने के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि क्षेत्रवासियों ने इस बारे में कई बार संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई,पर समस्या निस्तारण नहीं किया जा रहा। निगम ने सूरसागर जोन के लिए अलग से अतिक्रमण हटाने के लिए सीएसआइ भी लगा रखा है, पर रहवासी इलाके में अवैध व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं।
कायलाना की तरफ जाने वाले मार्ग और सीधी रोड से बायीं तरफ मांगीलाल जी की बाड़ी तक का पूरा क्षेत्र और गलियां तक ट्रकों व नकारा वाहनों से अटी पड़ी हैं। ऐसा लगता है सडक़ पर अतिक्रमण कर खड़े इन वाहनों और अवैध गैराज संचालकों को निगम के अधिकारियों ने अभयदान दे रखा है।
बीमारियों का अंदेशा
गैराज के टायर्स में पानी भरा रहता है। इससे यहां मच्छरों की भरमार और बीमारियों का अंदेशा है।

डेंगू-चिकनगुनिया के ज्यादातर केस प्रतापनगर और आसपास के इलाकों से ही आते हैं।

इनका कहना है…
‘हम उपायुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई करते हैं। उपायुक्त को मौका स्थल पर ले जाकर समस्या से अवगत करवा दूंगा।
– नरेन्द्र हर्ष, सीएसआइ (अतिक्रमण), सूरसागर जोन, नगर निगम

Home / Jodhpur / आवासीय क्षेत्र में अवैध गैराज पर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो