scriptकोविड वैक्सीनशन: जोधपुर 96 प्रतिशत के साथ राज्य स्तर में तीसरे पायदान पर | covid Vaccination: Jodhpur ranks third in state level with 96 percent | Patrika News
जोधपुर

कोविड वैक्सीनशन: जोधपुर 96 प्रतिशत के साथ राज्य स्तर में तीसरे पायदान पर

शनिवार को 18 संक्रमित और 19 डिस्चार्जजोधपुर में अब तक 4808 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण

जोधपुरJan 23, 2021 / 11:42 pm

Abhishek Bissa

कोविड वैक्सीनशन: जोधपुर 96 प्रतिशत के साथ राज्य स्तर में तीसरे पायदान पर

कोविड वैक्सीनशन: जोधपुर 96 प्रतिशत के साथ राज्य स्तर में तीसरे पायदान पर

जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के अ_ारह चिन्हित साइट्स पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान का सफल संचालन किया जा रहा है। शनिवार को जोधपुर 96 फ ीसदी कवरेज के साथ राज्य स्तर पर तीसरे पायदान पर काबिज है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनशन के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनशन सत्रों पर 1800 लाभार्थियों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 1727 लाभार्थियों के टीकाकरण कर 96 फ ीसदी कवरेज का लक्ष्य अर्जित किया गया है। प्रथम चरण के 5 सत्रों में अब तक जोधपुर जिले में 4808 स्वास्थ्य कार्मिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। रविवार को आयोजित होने वाले सत्र के लिए जोधपुर शहर के एम्स जोधपुर में दो, मथुरादास माथुर अस्पताल में चार केंद्रों पर टीकाकरण होगा। वहीं महात्मा गांधी, उम्मेद, जिला अस्पताल पावटा, निजी अस्पताल गोयल व वसुंधरा अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लूणी, फ लोदी, बाप, पीपाड़, बनाड़, बावड़ी व ओसियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक केंद्र पर कोविड वैक्सीनशन सत्र आयोजित होंगे।
शनिवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने भी रेजीडेंसी स्थित केंद्र पर अपना कोविड वैक्सीनशन करवाया।
शनिवार को जोधपुर में एक भी कोरोना रोगी की मौत नहीं हुई

शहर में कोरोना के शनिवार को 18 नए मामले सामने आए और 19 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एक भी रोगी की मौत दर्ज नहीं हुई है। जोधपुर में अब तक 60843 रोगी संक्रमित और 917 की मौत हुई है। वहीं बीते 23 दिन में 897 रोगी संक्रमित और 17 की मौत हुई है। जोन अनुसार प्रतापनगर-1, शहर परकोटा- 2, उदयमंदिर-1, महामंदिर-0, मसूरिया-2, शास्त्रीनगर-2, मधुबन-3, रेजिडेंसी-2, बीजेएस- 1 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-3, सालावास ( लूणी)-0, बिलाड़ा-0, भोपालगढ़-0, ओसियां-1, बावड़ी-0, फलोदी-0, बाप-0, शेरगढ़-0 और बालेसर-0 संक्रमित बताए

Home / Jodhpur / कोविड वैक्सीनशन: जोधपुर 96 प्रतिशत के साथ राज्य स्तर में तीसरे पायदान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो