जोधपुर

कांस्टेबल दलित दूल्हे को अपमानित करने का मामला, पुलिस पहरे में निभाई शादी की रस्में

पुलिस कांस्टेबल दलित दूल्हे का रास्ता रोक कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के प्रकरण में रविवार को बालेसर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को दस्तयाब किया है।

जोधपुरFeb 10, 2019 / 08:09 pm

Kamlesh Sharma

आगोलाई (जोधपुर)। बालेसर थानान्तर्गत दूगर गांव में शनिवार शाम बारात लेकर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल दलित दूल्हे का रास्ता रोक कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के प्रकरण में रविवार को बालेसर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को दस्तयाब किया है।
जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी बयान में बताया कि दूल्हे सवाईराम की ओर से 10 असामाजिक तत्वों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना की गंभीरता और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ बालेसर अजीतसिंह उदावत के निर्देशन में देचू थानाधिकारी दीपसिंह, बालेसर थाने के एएसआइ धन्नाराम व हेड कांस्टेबल परबतसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने घटना के महज 12 घंटे के भीतर सात आरोपियों को दस्तयाब किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने गांव के मौजीज लोगों को बुलाकर दोनों पक्षों की वार्ता व समझाइश भी की। रविवार को दूगर गांव में बालेसर डिप्टी अजितसिंह उदावत बालेसर, शेरगढ़, देचूथाने के जाब्ते के साथ दिनभर मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौके पर ही दूल्हे सहित बारातियों के बयान रिकार्ड किए। मौके पर पूर्णतया शांति है और पुलिस की गश्त व निगरानी जारी रही।
पुलिस की मौजूदगी में विवाह
शनिवार आधी रात को दूल्हे द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद दूल्हा व बाराती थाने से दूगर गांव आए तथा पुलिस के पहरे में रविवार अल सुबह पांच बजे विवाह की रस्में निभाई गई। दूल्हा-दुल्हन ने शादी के फेरे लिए तथा रविवार दिन में भी विवाह की सारी रस्में पुलिस की उपस्थिति में सम्पन्न हुई और बारात को सकुशल रवाना किया गया।
रविवार को बालेसर उपखंड अधिकारी रोहित कुमार दूगर गांव पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस कांस्टेबल दलित दूल्हे के साथ हुई इस घटना को लेकर मेघवाल समाज शेरगढ व बालेसर के मौजिज लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Jodhpur / कांस्टेबल दलित दूल्हे को अपमानित करने का मामला, पुलिस पहरे में निभाई शादी की रस्में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.