scriptछठे दिन नहर में दिखा बरजू का शव, लेकिन हाथ नहीं लगा | Dead bodies on the sixth day in the canal | Patrika News
जोधपुर

छठे दिन नहर में दिखा बरजू का शव, लेकिन हाथ नहीं लगा

चामू. ग्राम पंचायत नाथड़ाऊ -लोड़ता रामसर सरहद से गुजरने वाली जोधपुर लिफ्ट नहर में 24 जनवरी शाम करीब 5 बजे भियाडि़या निवासी 18 र्षीय युवक सहीराम मेघवाल व नाथड़ाऊ रूपनगर निवासी युवती बरजू ने नहर में कूदकर जीवनलीला समाप्त कर दी।

जोधपुरJan 29, 2019 / 11:41 pm

Manish kumar Panwar

body in canal

छठे दिन नहर में दिखा बरजू का शव, लेकिन हाथ नहीं लगा

चामू. ग्राम पंचायत नाथड़ाऊ -लोड़ता रामसर सरहद से गुजरने वाली जोधपुर लिफ्ट नहर में 24 जनवरी शाम करीब 5 बजे भियाडि़या निवासी 18 र्षीय युवक सहीराम मेघवाल व नाथड़ाऊ रूपनगर निवासी युवती बरजू ने नहर में कूदकर जीवनलीला समाप्त कर दी। जिसे लेकर बालेसर तहसीलदार जोधसिंह, देचू थानाधिकारी दीपसिंह व चामू पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राणीदानसिंह, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, एसडीआरएफ हैड कांस्टेबल रोशनराम व भागीरथराम के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा खोजी अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि मृतक भियाडि़या निवासी सहीराम मेघवाल का शव रातड़ानाडा के पास शनिवार को निकाल दिया था। लेकिन बरजू का शव अभी तक नहीं मिला है। बरजू का शव नहीं मिलने के कारण छठे दिन मंगलवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा। दिनभर एसडीआरएफ, सिविल आपदा बचाव दल सहित ग्रामीणों के दल की टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाने दौरान गगाड़ी फिल्टर प्लांट की सरहद में एक बार शव जरूर देखा गया था लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते हाथ से निकल जाने के कारण वापस ढूंढने में सफलता प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद भी लगातार शव ढूंढने का अभियान जारी था। रात हो जाने के कारण तीन किमी का तलाशी अभियान शेष रह गया। 3 किमी आगे जाली लगी हुई है। वहां पर शव मिलने की पूरी संभावना है। बुधवार सुबह दस बजे फिर शुरू तलाशी अभियान शुरू होगा।

Home / Jodhpur / छठे दिन नहर में दिखा बरजू का शव, लेकिन हाथ नहीं लगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो