scriptदेवस्थान मंत्री ने की गणेश व रसिक बिहारी मन्दिर में पूजा-अर्चना | Devasthan Minister offered prayers in Ganesh and Rasik Bihari temple | Patrika News
जोधपुर

देवस्थान मंत्री ने की गणेश व रसिक बिहारी मन्दिर में पूजा-अर्चना

सहायक आयुक्त कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जोधपुरMay 29, 2022 / 12:31 pm

Nandkishor Sharma

देवस्थान मंत्री ने की गणेश व रसिक बिहारी मन्दिर में पूजा-अर्चना

देवस्थान मंत्री ने की गणेश व रसिक बिहारी मन्दिर में पूजा-अर्चना

जोधपुर. देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को रातानाडा स्थित गणेश मन्दिर में भगवान गणेश के दर्शन किए और पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की।मन्दिर के महन्त पं. महेश अबोटी ने चुनरी ओढ़ा कर देवस्थान मंत्री का स्वागत किया। मन्दिर महंत ने इस अवसर पर देवस्थान विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। देवस्थान विभाग के अन्तर्गत राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी में आने वाले गणेश मन्दिर विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की मदद का आग्रह किया। देवस्थान मंत्री ने उदयमंदिर क्षेत्र के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार वाले रसिक बिहारी मन्दिर में दर्शन, पूजा-अर्चना की।
तीर्थ यात्रा योजना प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो : रावत

देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने देवस्थान विभाग जोधपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यकलापों सहित विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। देवस्थान मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवस्थान विभाग के किरायेदार संघ के ज्ञापन पर सकारात्मक रूप से विचार कर नवीन किराया नीति पर आवश्यक संशोधन कराने का आश्वासन दिया। विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने जोधपुर संभाग में देवस्थान विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक दीपक दवे, ओमवीर ताड़ा, मैनेजर राजकमल त्रिवेदी, नरेश जोशी आदि मौजूद रहे।
देवस्थान विभाग के अन्तर्गत राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी में आने वाले गणेश मन्दिर विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की मदद का आग्रह किया। देवस्थान मंत्री ने उदयमंदिर क्षेत्र के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार वाले रसिक बिहारी मन्दिर में दर्शन, पूजा-अर्चना की।

Home / Jodhpur / देवस्थान मंत्री ने की गणेश व रसिक बिहारी मन्दिर में पूजा-अर्चना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो