जोधपुरPublished: May 27, 2023 08:50:54 am
hanuman galwa
दिशा बोध कार्यक्रम में युवाओं से संवाद कार्यक्रम में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी ने व्यक्ति चाहे जो भी काम करें उसमें शत-प्रतिशत एकाग्रचित्त होना ही मेडिटेशन है। यह भाव जीवन के प्रत्येक काम में होना चाहिए।
जोधपुर. मैं भी एक छात्र हूं। छात्र ही रहना चाहता हूं। बड़ा होने में कोई सुख नहीं। जीवन में कभी बड़ा होने का भाव नहीं आने देना चाहिए। आपको आकाश की ओर से छलांग लगानी है, लेकिन अपनी जमीन का भी ध्यान रखना है। बीज पेड़ बनता है तो उसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। वह फल देता है। छाया देता है। युवाओं को पेड़ का सपना लेकर आगे बढ़ना चाहिए। प्रगति का अर्थ अगली पीढ़ी को संस्कार देना है। इसमें अर्थ को शामिल नहीं किया जाए। ये बात पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी ने शुक्रवार को उत्कर्ष कॉम्पलेक्स में आयोजित दिशाबोध कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं ने भी डॉ. कोठारी का स्वागत किया।