scriptश्वान कर रहा था जिंदगी के लिए जद्दोजहद, नहीं पसीजा किसी का दिल | Dog was fighting hard for life, no one's heart wasted | Patrika News
जोधपुर

श्वान कर रहा था जिंदगी के लिए जद्दोजहद, नहीं पसीजा किसी का दिल

कस्बे से होकर गुजर रही लूणी नदी में उफनते पानी के बीच रेत के टीले पर बैठा श्वान जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा था, लेकिन नदी किनारे खड़े किसी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस के जवान का दिल नहीं पसीजा।

जोधपुरAug 17, 2019 / 10:21 pm

yamuna soni

Dog was fighting hard for life, no one's heart wasted

श्वान कर रहा था जिंदगी के लिए जद्दोजहद, नहीं पसीजा किसी का दिल

जोधपुर(धुंधाड़ा). कस्बे से होकर गुजर रही लूणी नदी में उफनते पानी के बीच रेत के टीले पर बैठा श्वान जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा था, लेकिन नदी किनारे खड़े किसी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस के जवान का दिल नहीं पसीजा।
भूख से व्याकुल श्वान कातर नजरों से इधर-उधर देख रहा था, लेकिन इस मूक प्राणी की जान बचाने को लेकर कोई आगे नहीं आया।

नतीजतन नदी के बीच में स्थित रेत का टीला पानी के वेग से कटता रहा, लेकिन देर रात तक श्वान को रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
हुआ यूं कि कस्बे से गुजर रही लूणी नदी में बह रहे पानी का जायजा लेने शनिवार को मौके पर पहुंचे लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, लूणी तहसीलदार नारायणराम सुथार, विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद शरीफ, लूणी थाने के निरीक्षक नियाज मोहम्मद से ग्रामीणों ने श्वान को बचाने को आग्रह किया, लेकिन सभी ने इस बात को हंसते हुए टाल दी।
देर रात तक समाचार लिखे जाने तक श्वान को नहीं बचाया जा सका था।

Home / Jodhpur / श्वान कर रहा था जिंदगी के लिए जद्दोजहद, नहीं पसीजा किसी का दिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो