इस कारण चली जोधपुर शहर में दिन-दहाड़े गोलियां
- मानजी का हत्था में वारदात
जोधपुर
Published: January 18, 2020 11:04:38 pm
जोधपुर. शहर के बीचों-बीच मानजी का हत्था में शनिवार दोपहर दो गैंग आमने-सामने हो गई। बंदूक और लाठी-सरियों से लैस बदमाशों ने दो एसयूवी पर हमला कर तोड़-फोड़ की और गोलियां चला दी। दोनों गैंग के बदमाश वाहनों में मौके से भागे निकले और बनाड़ रोड पर कालवी प्याऊ से आगे तक एक-दूसरे के वाहनों को टक्कर मारी। अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी और भय व्याप्त हो गया। महामंदिर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कराकर गोलियां लगी दो एसयूवी जब्त की, लेकिन हमलावरों का पता नहीं चला। इस पूरी वारदात में फाइनेंस का मामला सामने आ रहा है। आपस में भिडऩे वाली दोनों गैंग फाइनेंस कम्पनियों से जुड़ी हुई बताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि उनके पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फाइनेंस कंपनी में सीजर, मूलत: भाकरवाला गांव हाल बीजेएस निवासी भरतसिंह साथियों के साथ दो एसयूवी में दोपहर साढ़े बारह बजे चाय पीने मानजी का हत्था आया। तभी अन्य कंपनी में सीजर कुंदनसिंह के पक्ष के कुछ युवक काली एसयूवी, बोलेरो व अन्य वाहन से वहां पहुंचे और सड़क पर खड़ी भरतसिंह की एसयूवी को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहनों से सरिए व बारह बोर की बन्दूक लेकर उतरे हमलावरों ने एसयूवी के सारे कांच फोड़ दिए। तभी वहां आई एक अन्य एसयूवी से एक युवक नीचे उतरा और से क्षतिग्रस्त एसयूवी की तरफ बारह बोर की बंदूक से दो गोलियां चला दी। कुछ छर्रे भरतसिंह पक्ष की दोनों एसयूवी लगे। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस कारण चली जोधपुर शहर में दिन-दहाड़े गोलियां
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
