scriptMIA — जोधपुर की प्रमुख औद्योगिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न | Elections of Jodhpur's major industrial organization concluded unoppos | Patrika News
जोधपुर

MIA — जोधपुर की प्रमुख औद्योगिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

– चौपड़ा अध्यक्ष व संचेती सचिव बने- 38वां वार्षिक चुनाव

जोधपुरJun 22, 2020 / 10:37 pm

Amit Dave

MIA --- जोधपुर की प्रमुख औद्योगिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

MIA — जोधपुर की प्रमुख औद्योगिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

जोधपुर।
मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए) के 38वें वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से एमआइए सभागार में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी कमल सिंघवी ने बताया कि भंवरलाल चौपड़ा अध्यक्ष, नरेश बोथरा व मुकेश खत्री उपाध्यक्ष, निलेश संचेती सचिव, नरेन्द्र शर्मा व गोविंद अग्रवाल सहसचिव व पंकज राठी कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्रीकान्त शर्मा, पारसमल धारीवाल, मनीष खत्री, रमन सिंहल, धन्नाराम गुणपाल, इमरान खान, दिलीप सोनी, धनराज चौहान, सागर मोहनोत, श्रेयांस जैन, गौरव जैन, अंकुश सिंहल, विनोद परिहार, रतन माहेश्वरी, संदीप चौधरी निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए।नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक विस्तार के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कहीं। एमआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व नवर्विाचित सचिव निलेश संचेती ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्षों व वरिष्ठ सदस्यों के सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन में औद्योगिक विकास तथा औद्योगिक विस्तार के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट के जीके गर्ग, एमआइए के मुकेश अग्रवाल, नीरज सुराणा, ओपी भंसाली, नवरतनमल बैद, गुमानाराम जांगिड, अशोक तातेड़, रामनारायण सोलंकी, सुनील मोहनोत, नरेन्द्र छाजेड़, राजेश सोलंकी, लियाकत बैलिम, राहुल सिंघवी, जयनारायण सांखला, विनोदकुमार सिंहल, श्रवणराम पटेल, गणेश चौधरी सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Home / Jodhpur / MIA — जोधपुर की प्रमुख औद्योगिक संस्था के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो