HANDICRAFT---इपीसीएच ने बनाई रीजनल कमेटी
- जोधपुर के 6 हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को सदस्य के लिए प्रस्ताव भेजा

जोधपुर।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) ने नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के लिए रीजनल कमेटी बनाई है। जिसमें जोधपुर के 6 सहित प्रदेश के 12 हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को सदस्य के रूप में शाामिल होने का प्रस्ताव भेजा है। इपीसीएच के महानिदेशक राकेशकुमार ने बताया कि कोरोना काल में प्रभावित हुए हैण्डीक्राफ्ट व्यवसाय को उभारने की दिशा में यह कमेटी बनाई गई है।
इनको भेजा प्रस्ताव
इपीसीएच के कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मेम्बर हंसराज बाहेती, जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भरत दिनेश व जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष नरेश बोथरा को कमेटी के संयुक्त समन्वयक, वरिष्ठ निर्यातक राधेश्याम रंगा, महेन्द्र छाजेड़ व सुनिल शर्मा प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इन निर्यातकों की स्वीकृति मिलने पर ही उन्हें कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। जयपुर के लेखराज माहेश्वरी को समन्वयक के रूप में कमेटी में जुडऩे का प्रस्ताव भेजा है। वहीं कमेटी में अन्य सदस्यों के रूप में प्रस्तावित निर्यातक भी जयपुर के ही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज