scriptबजट घोषणाएं धरातल पर लाने की कवायद हुई शुरू | Exercise to bring budget announcements on the ground | Patrika News
जोधपुर

बजट घोषणाएं धरातल पर लाने की कवायद हुई शुरू

– संभागीय आयुक्त ने जेडीए, निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों बैठक में की चर्चा
– ओपन एयर थियेटर नि:शुल्क देने के निर्देश

जोधपुरFeb 28, 2021 / 07:50 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में हाल ही पेश बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर लाने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है।

संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को जेडीए, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं व इनके क्रियान्वयन को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि बजट घोषणाएं क्रियान्वित करने के लिए अभी से प्रयास करने की जरूरत है, ताकि इन्हें समय पर पूरा किया जा सके।
ओपन एयर थियेटर नि:शुल्क देने के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने जेडीए आयुक्त को सम्राट अशोक उद्यान में निर्मित ओपन एयर थियेटर आर्ट व कल्चर शो के लिए नि:शुल्क देने के निर्देश दिए।

इन परियोजनाओं की समीक्षा की
बैठक में कायलाना वाटर स्पोटर्स, कायलाना के चारों ओर सडक़ निर्माण, सिद्धनाथ रोपवे, गौशाला मैदान के विकास, पॅालोटेक्निक कॅालेज में अॅाडिटोरियम, सारण नगर से बनाड़ तक 100 फीट रोड व आरओबी, एक्यूजमेंट पार्क गणेश मंदिर, हैरिटेज पथ, भैरव नाला, आरटीओ नाला व विश्वविद्यालय नाला, नया तालाब, बाईजी तालाब पुनरूद्वार, गंगलाव तालाब, मण्डोर गार्डन विकास, उम्मेद उद्यान एवं ओपन एयर थियेटर, जालोरी गेट से तकिया चांद शाह-पावटा तक वैकल्पिक सडक़, घोड़ाघाटी से मेहरानगढ सडक़ व शहर की अन्य महत्वपूर्ण सडकों, जोजरी नदी, सुरपुरा बांध विकास, राईकाबाग बस स्टेण्ड, बायोडासिटी पार्क जैसी परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

Home / Jodhpur / बजट घोषणाएं धरातल पर लाने की कवायद हुई शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो