scriptMILKHA SINGH–जोधपुर से नाता रहा है फ्लाइंग सिख का | Flying Sikh sits in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

MILKHA SINGH–जोधपुर से नाता रहा है फ्लाइंग सिख का

वर्ष 1962 में इंडो-जर्मन एथलेटिक्स मीट में भाग लेने आए थे

जोधपुरJun 20, 2021 / 11:20 pm

Amit Dave

MILKHA SINGH--जोधपुर से नाता रहा है फ्लाइंग सिख का

MILKHA SINGH–जोधपुर से नाता रहा है फ्लाइंग सिख का

जोधपुर।
कॉमनवेल्थ सहित अन्य विश्व स्तरीय एथलेटिक्स मीट में भारत का परचम फहराने वाले महान एथलीट मिल्खा सिंह का जोधपुर से भी नाता रहा है। फ्लाइंग सिख से नाम से प्रसिद्ध मिल्खासिंह वर्ष 1962 में जोधपुर में हुई इंडो-जर्मन एथलेटिक्स मीट में भाग लेने के लिए आए थे। राजकीय उम्मेद स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स मीट में मिल्खा जर्मन व भारतीय खिलाडिय़ों के साथ दौड़े थे। इस दौरान उनके साथ जोधपुर रेलवे के रामसिंह के अलावा प्रो कर्णसिंह, मोहम्मद नजीर, भीमपुरी गोस्वमी आदि 400 मीटर दौड़ में भाग लिया था। वहीं दूसरी बार कुछ वर्षो पूर्व एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने मिल्खासिंह जोधपुर आए थे।

वर्षो तक चर्चा का विषय रही दौड
़जिला एथलेटिक्स संघ सचिव शब्बीर हुसैन ने बताया कि उस जमाने में इस एथलेटिक्स मीट व खासतौर पर मिल्खासिंह को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ा था, पुराने स्टेडियम में भारी भीड़ जमा हुई थी व शहरवासियों में मिल्खासिंह की एक झलक पाने के लिए जबरदस्त उत्साह था। अन्तरराष्ट्रीय एथलीट रज्जाक मोहम्मद ने मिल्खासिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि जोधपुर एथलेक्टिस जगत व एथलीट्स में जोश भरने के लिए यह दौड़ कई वर्षो तक चर्चा की विषय रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो