जेएनवीयू के पूर्व कुलपति ने सौंपा 1.21 लाख का चेक
संघ और विहिप के कार्यकर्ता रहे मौजूद

जोधपुर. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत जयपुर के मानसरोवर के सेक्टर 32 में आयोजित एक कार्यक्रम में जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति डा. लोकेश शेखावत एवं राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी कृष्णा राठौड़ ने एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रूपये की सहयोग राशि का चेक भेंट किया। इनके अलावा गोदावरी देवी इन्दोरिया ने इक्यावन हजार रुपये, डाक्टर अभिषेक गुप्ता ने ग्यारह हज़ार रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल, गोपाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ( राजस्थान एवं गुजरात ) विश्व हिंदू परिषद् , मूलचंद सोनी, क्षेत्र संगठन मंत्री, सेवा भारती राजस्थान क्षेत्र, अजेय कुमार पारीक ,केन्द्रीय सह मंत्री एवं अखिल भारतीय सह - सेवा प्रमुख विहिप दिल्ली को सहयोग राशि का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर मानसरोवर के सैक्टर 32 - 33 की समिति के महासचिव एडवोकेट प्रमोद गौतम, सुरमन संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र चतुर्वेदी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज