scriptराष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री को किया याद | GANDHI JAYANTI | Patrika News
जोधपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री को किया याद

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की 110 वीं जयंती बुधवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। आज प्रभात फैरी, रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए। आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों व प्रबुद्ध लोगों ने गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकालकर गांधीजी के जीवन आदर्शों को अपनाने की अपील की गई। रैली में आकर्षक झांकियां शामिल थी।

जोधपुरOct 02, 2019 / 06:05 pm

Mahesh

 फलोदी. गांधी जयंती पर आयोजित रैली में सजी झांकियां। पत्रिका

फलोदी. गांधी जयंती पर आयोजित रैली में सजीझांकियां। पत्रिका

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जेएनएमपी राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें १० यूनिट रक्त संग्रह हुआ। श्री विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय लोर्डियां के विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसी प्रकार संजीवनी किड्स प्री स्कूल के बच्चों ने भी रैली निकाली। लटियाल अकादमी माध्यमिक विद्यालय में टीके जोशी व प्रेमप्रकाश जोशी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वीर गोपाल पब्लिक स्कूल गोपालपुरा, खारा के विद्यार्थियों ने सरपंच सुनील गोदारा, ग्रामसेवक अनिल, संस्था प्रधान कुंभङ्क्षसह बैंगटी, व्यवस्थापक रविन्द्र के नैतृत्व में ग्राम पंचायत व अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसी प्रकार जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ ली गई। छीला गांव में शिक्षकों व ग्रामीणों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान शिक्षाविद् दयाराम पालीवाल, श्याम दास, कुलदीप, मदन, हितेश आदि उपस्थित रहे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अधीक्षक जसवंतसिंह निर्वाण की उपस्थित में विद्यार्थियों ने पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ ली। इसी प्रकार भाजपा जिला फलोदी द्वारा भैया नदी में स्वच्छ भारत व पॉलीथीन मुक्त भारत अभियान चलाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ में प्रधानाचार्य मनफूलसिंह की उपस्थिति में विद्यार्थियों को स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। देशबंधु पब्लिक स्कूल में संचालक हासमदीन की उपस्थिति में रैली निकाली गई। चेतना उप्रावि मोटाई में संचालक अनोप मेघवाल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य पृथ्वीसिंह चारण, बाल भारती अकादमी में विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मणसिंह, भाजपा देहात मंडल पूर्व की ओर से अध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में, रैन्बो पब्लिक स्कूल में नीरजकंवर शेखावत व प्रिंसीपल भावना व्यास, राउप्रावि खीचन में प्रधानाध्यापिका देवकी डोयल, राउमावि बामणू में प्रिंसीपल प्यारेलाल व नागाणाराय ग्राम विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंभसिंह चांपावत की उपस्थिति में गांधी जयंती पर श्रमदान, प्लास्टिक मुक्त भारत सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गांधी व शास्त्री को नमन किया गया।

Home / Jodhpur / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री को किया याद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो