scriptGas tragedy : एक और युवक स्वस्थ्य, डिस्चार्ज कर घर भेजा | Gas tragedy: Another young man healthy, discharged and sent home | Patrika News
जोधपुर

Gas tragedy : एक और युवक स्वस्थ्य, डिस्चार्ज कर घर भेजा

– भुंगरा गैस दुखान्तिका- अब तक 14 जनों को छुट्टी मिली, अब छह जने सामान्य वार्ड में भर्ती

जोधपुरJan 01, 2023 / 01:55 am

Vikas Choudhary

Gas tragedy : एक और युवक स्वस्थ्य, डिस्चार्ज कर घर भेजा

Gas tragedy : एक और युवक स्वस्थ्य, डिस्चार्ज कर घर भेजा

जोधपुर।
जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत (Police station Shergarh) भुंगरा गांव की गैस दुखान्तिका (Bhungara Gas tragedy) के मामले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक और राहत मिली। 24 दिन से भर्ती एक और युवक के स्वस्थ होने पर महात्मा गांधी अस्पताल से छुट्टी (One more patient discharged) देकर घर भेजा गया। अब दूल्हे सहित छह जने सामान्य वार्ड में भर्ती हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार गत 8 दिसम्बर को गैस दुखान्तिका में भुंगरा गांव निवासी भोपालसिंह 22 पुत्र कानसिंह गंभीर झुलस गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ कुल 14 जनों को छुट्टी देकर घर भेजा गया है। जबकि 35 जनों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि गत 8 दिसम्बर को भुंगरा निवासी सुरेन्द्रसिंह की बारात रवानगी से कुछ देर पहले गैस के दो सिलेण्डर फट गए थे और आग लग गई थी। दूल्हे का मासूम भतीजा-भतीजा जिंदा जल गए थे। 61 जनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 33 और लोगों की मौत हो गई थी।
अब सभी छह जनें सामान्य वार्ड में भर्ती
हादसे में झुलसने वाले भुंगरा निवासी पप्पू कंवर (30) पत्नी लखसिंह, रूक्मा कंवर (45) पत्नी भानसिंह, दूल्हा सुरेन्द्रसिंह (30) पुत्र सगतसिंह, गंवरी कंवर (20), अणची कंवर (28) पत्नी मूलसिंह और भोमसागर निवासी जालमसिंह (25) पुत्र नाथूसिंह भर्ती हैं। इन्हें एमजीएच के सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है। अब आइसीयू में कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं।

Hindi News/ Jodhpur / Gas tragedy : एक और युवक स्वस्थ्य, डिस्चार्ज कर घर भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो