scriptचुनावों में तमाशा कर रही सरकार – चौधरी | Government doing tamasha in elections - Chowdhary | Patrika News
जोधपुर

चुनावों में तमाशा कर रही सरकार – चौधरी

कई चरणों में चुनाव हो रहे हैं, यह पहली बार देखा है। गांवों का विकास रुका है। शहर की सरकार के पास बजट होता है, गांवों की सरकार के पास बजट की कमी रहती है, इसलिए वहां विकास नहीं हो पाया।

जोधपुरAug 28, 2021 / 08:50 pm

Avinash Kewaliya

चुनावों में तमाशा कर रही सरकार - चौधरी

चुनावों में तमाशा कर रही सरकार – चौधरी

जोधपुर। कई चरणों में चुनाव हो रहे हैं, यह पहली बार देखा है। गांवों का विकास रुका है। शहर की सरकार के पास बजट होता है, गांवों की सरकार के पास बजट की कमी रहती है, इसलिए वहां विकास नहीं हो पाया। भारत की आत्मा गांवों में बसती है, मोदी सरकार बनने के बाद से गांव-गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं के जरिये गांवों को आत्मनिर्भर की राह पर खड़ा किया जा रहा है। पाली सांसद पीपी चौधरी ने शनिवार को चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं से मोदी सरकार ने किसानों व ग्रामीण भारत के विकास को दिशा दी है। चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस को धरती खिसकती हुई दिखी इसीलिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए बूथ पर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने ओसियां विधायक पर फर्जी मतदान व सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो