scriptठाकुरजी के मंदिरों में उडऩे लगी गुलाल | Gulal flying in the temples of Thakur ji | Patrika News
जोधपुर

ठाकुरजी के मंदिरों में उडऩे लगी गुलाल

– रातानाडा शिव मंदिर में फागोत्सव आज

जोधपुरMar 05, 2019 / 11:08 pm

jitendra Rajpurohit

Gulal flying in the temples of Thakur ji

ठाकुरजी के मंदिरों में उडऩे लगी गुलाल

जोधपुर. सूर्यनगरी में रंगों से सराबोर पर्व मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। फाल्गुन मास में सूर्यनगरी के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में भक्तिरस का सागर हिलोरे मारने लगा है। ठाकुरजी के मंदिर में प्रतिदिन राजभोग के समय गुलाल के साथ होरी गायन की धूम है। शिव मन्दिर ट्रस्ट और रातानाडा महिला मण्डल की ओर से बुधवार को रातानाडा स्थित शिव मन्दिर में बुधवार दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक फ ागोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सुरेन्द्रकंवर ने बताया कि सूरसागर रामद्वारा के सन्त मनोहरदास शास्त्री के सानिध्य में भजन गायक और महिला मण्डल सदस्यों की ओर से भक्तिमय होरिया प्रस्तुत की जाएगी। भीतरी शहर जूनी धान मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर में बसंत पंचमी से आरती के बाद होरियों का गायन मंगलवार को भी जारी रहा। मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि आंवली एकादशी 17 मार्च से रंग-गुलाल के साथ ठाकुरजी की होरियों का गायन शुरू होकर होली के पांच दिन बाद रंगपंचमी तक जारी रहेगा। परकोटे के भीतरी शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में होली पर विभिन्न संगठनों की ओर से श्लील गाली गायन की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। बाजार में रंग गुलाल और पिचकारियों की दुकानें भी सजने लगी है। सूर्यनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों बढ़ती चंग की मांग पूर्ति के लिए चंग निर्माता भी दिन-रात जुटे हुए है।

Home / Jodhpur / ठाकुरजी के मंदिरों में उडऩे लगी गुलाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो