scriptअर्बन हाट में हैण्डलूम एक्सपो शुरू | Handloom Expo begins at Urban Haat | Patrika News
जोधपुर

अर्बन हाट में हैण्डलूम एक्सपो शुरू

– राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पी भी ले रहे भाग

जोधपुरMar 01, 2021 / 11:13 pm

Amit Dave

अर्बन हाट में हैण्डलूम एक्सपो शुरू

अर्बन हाट में हैण्डलूम एक्सपो शुरू

जोधपुर।
विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली व जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अर्बन हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो शुरू हुआ। एक्सपो का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेशकुमार कलाल व राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने किया। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक एसएल पालीवाल ने बताया कि एक्सपो में सालावास दरी, कोटा डोरिया, चंदेरी, बनारसी साडिय़ां, बंधेज वस्त्र, कांच, कशीदाकारी, एप्लिक वर्क, बेडशीट, जूट बैग्स, जोधपुरी जूती आदि उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है। विभिन्न उत्पादों के निर्माण में सिद्धहस्त कारीगर स्वयं अपने उत्पादों का विक्रय करने के साथ मौके पर उत्पादन प्रक्रिया का जीवंत प्रदर्शन भी कर रहे है। उन्होंने बताया कि आयोजन में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश आदि पड़ोसी राज्य के बुनकर व हस्तशिल्पी भी भाग ले रहे है।
—–
मारवाड़ी हॉर्स शो का आगाज 3 से
जोधपुर।
ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के तत्वावधान में दो दिवसीय मारवाड़ी हॉर्स शो बुधवार से रणसी गांव में शुरू होगा। पहली बार ग्रामीण स्तर पर आयोजित हो रहे इस शो में देश भर से मारवाड़ी नस्ल के घोड़े पहुंच रहे हैं। सोसाइटी के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक सवाईसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संवहाजी राजे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।शो के दौरान देशभर के करीब 20 राज्यों से 500 से अधिक मारवाड़ी नस्ल के घोड़े पहुंचेंगे। हॉर्स शो में 3 आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
———

Home / Jodhpur / अर्बन हाट में हैण्डलूम एक्सपो शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो