scriptRajasthan Weather: लू चलने की चेतावनी | Heat wave warning in Rajasta | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Weather: लू चलने की चेतावनी

प​श्चिमी विक्षोभ का असर खत्म

जोधपुरMay 14, 2024 / 08:54 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। बादलों की आवाजाही के कारण हवा में 50 फीसदी तक नमी होने और तापमान 40 डिग्री से ऊपर होने से उमस हो गई। हवा भी बंद होने से लोग पसीना-पसीना हो गए। जोधपुर में शाम को पड़े छींटों से उमस बढ़ गई। रात तक उमस हलाकान करती रही। मौसम विभाग के अनुसार पश्मिची विक्षोभ का असर बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। गुरुवार से लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहने की आशंका है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री था। सुबह से धूप निकलने से गर्मी शुरू हो गई। तेज धूप के साथ हवा में मौजूद नमी ने दोपहर में उमस पैदा कर दी। दोपहर में पारा 40.4 डिग्री रहा। शाम करीब पांच बजे काले बादलों की आवाजाही के साथ छींटे गिरे। इससे उमस का असर बढ़ गया।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Weather: लू चलने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो