scriptजोधपुर से शेखावटी तक पहुंची ऑक्सीजन कंसंटे्रटर की मदद | Help of Oxygen concentrator from Jodhpur to Shekhawati | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर से शेखावटी तक पहुंची ऑक्सीजन कंसंटे्रटर की मदद

जयपुर फूट यूएसए की पहल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मदद अब मारवाड़ से बाहर निकल कर शेखावटी तक पहुंचने लगी है। झुंझुनूं से मशीनों की डिमांड आने पर वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वाहन रवाना किया गया, इस पर रास्ते में ही सीकर में आपातकाल होने पर मशीन की डिमांड आई। इस पर तुरंत एक मशीन सीकर व चार अन्य मशीनें झुंझुनूं में सुपुर्द की गई।

जोधपुरMay 17, 2021 / 11:42 pm

Avinash Kewaliya

जोधपुर से शेखावटी तक पहुंची ऑक्सीजन कंसंटे्रटर की मदद

जोधपुर से शेखावटी तक पहुंची ऑक्सीजन कंसंटे्रटर की मदद

जोधपुर।
जयपुर फूट यूएसए की पहल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मदद अब मारवाड़ से बाहर निकल कर शेखावटी तक पहुंचने लगी है। झुंझुनूं से मशीनों की डिमांड आने पर वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वाहन रवाना किया गया, इस पर रास्ते में ही सीकर में आपातकाल होने पर मशीन की डिमांड आई। इस पर तुरंत एक मशीन सीकर व चार अन्य मशीनें झुंझुनूं में सुपुर्द की गई।
राजस्थान फाउंडेशन अमरीका चेप्टर व राजस्थान फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण का समन्वय भारतीय विदेश सेवा के 2008 बैच के अधिकारी व मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले महेश कुमार खींचड़ कर रहे हैं। वे ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद तक पहुंचने का रास्ता प्रशस्त कर रहे हैं। इससे पहले नागौर जिले में भी सात मशीनें दी जा चुकी है। जयपुर फूट यूएसए के सचिव राजेन्द्र बाफना ने बताया कि रूस से 50 और मशीनों की खेप रवाना हुई है। यह भगवान महावीर विकलांग सहायत समिति जयपुर को उपलब्ध करवाई जाएगी।
झुंझुनू में पहुंचाई मदद
भाजपा नेता एवं उद्यमी राजेंद्र भाम्बू ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ को 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। जयपुर फुट यूएसए की प्रेरणा से भाम्बू ने पीडि़त जनों की सेवार्थ यह सहयोग किया। निजी प्रवक्ता मूलचंद झाझडिय़ा ने बताया कि इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जुगलाल सिंह बुडानिया, डॉक्टर दीपक शिवरायन, डॉक्टर उमेश शर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, नर्सिंग स्टाफ सुमन चाहर व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Home / Jodhpur / जोधपुर से शेखावटी तक पहुंची ऑक्सीजन कंसंटे्रटर की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो