scriptHOTEL–पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर | hotel industry on ventilator from restrictions | Patrika News
जोधपुर

HOTEL–पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर

– सरकार से आशा की किरण नहीं मिलने से उद्यमी हताश- फिर लगाई गुहार

जोधपुरJun 13, 2021 / 06:53 pm

Amit Dave

HOTEL--पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर

HOTEL–पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर

जोधपुर।
कोरोना का असर कम होने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर है। हताश और निराश होटल उद्यमी सरकार से सकारात्मक आशा की किरण नहीं मिलने से अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।
जोधाणा होटल्स एंड रेस्टोरेंट सोसायटी के अध्यक्ष जेएम बूब ने राज्य सरकार से फिर गुहार लगाते हुए होटल उद्योग राहत देने की मांग की है। बूब ने बताया कि जीडीपी का 10 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री पाबंदियों के चलते परेशानी झेल रहा है। अप्रेल-मई-जून में शादियों के मुहूर्त थे लेकिन होटल और मैरिज गार्डन को कोई बुकिंग नहीं मिली । सरकारी पॉलिसी ने इस उद्योग का दम निकाल दिया। समय-समय पर मेमोरेंडम दिए गए लेकिन नाममात्र की सुनवाई नहीं की गई।
सरकार से पुन: निवेदन
– कोविड नियमानुसार रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी जाए।
– अधिकतम 100 लोगों के साथ शादी व अन्य आयोजन होटल व विवाह स्थलों पर करने की अनुमति दी जाए।
– वर्ष 2020-21 मे जारी ट्रेड लाइसेंस को 2021-22 के लिए मान्य रखा जाए।
– होटल उद्योग को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाए।
– बिजली के फि क्स चार्ज कम से कम 3 महीने का माफ किया जाए।

Home / Jodhpur / HOTEL–पाबंदियों से होटल उद्योग वेंटिलेटर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो