scriptसौ व्यक्तियों का आयोजन तो वार्ड प्रभारी से लें अनुमति | Hundreds of persons are allowed to take ward in charge | Patrika News
जोधपुर

सौ व्यक्तियों का आयोजन तो वार्ड प्रभारी से लें अनुमति

जोधपुर नगर निगम

जोधपुरMar 16, 2019 / 09:21 pm

Abhishek Bissa

Hundreds of persons are allowed to take ward in charge

सौ व्यक्तियों का आयोजन तो वार्ड प्रभारी से लें अनुमति

जोधपुर. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के तहत अब हर गली-मोहल्लों में सौ व्यक्तियों के आयोजन से पूर्व तीन दिन पहले नगर निगम को सूचित करना होगा। साथ ही आयोजनकर्ता को अपशिष्ट पृथकरण की व्यवस्था भी करवानी होगी। अपशिष्ट को बाद में नगर निगम को सौंपेगा। इस संबंध में समस्त नगर निगम, परिषद् अधिशाषी अधिकारी व नगर पालिकाओं को इसकी पालना करनी होगी। इस मामले को लेकर शहर में नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है।
आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि इसमें पहले से मैरिज पैलेस शामिल हैं। साथ ही शहर में स्वच्छता के लिहाज से सभी को जागरुक होकर इसकी पालना करनी होगी। इसमें सामाजिक न्याति-नोहरे भी शामिल रहेंगे। नगर निगम इसके लिए संबंधित वार्ड प्रभारी को अधिकृत करेगा। वार्ड प्रभारी के बगैर सूचना के अपशिष्ट बिखेरने के बाद पैनल्टी का प्रावधान रहेगा। नगर निगम ने हाल ही में प्रतिदिन सौ किलो कचरा जेनरेट करने वाली नामी होटलों को भी नोटिस देकर कंपोस्ट प्लांट लगाने के लिए कहा है। ५ हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले संस्थान अपशिष्ट स्त्रोत को पृथक करेंगे। जैव अवक्रमणीय अपशिष्ट का परिसर के अंदर संशोधित, उपचारित व कंपोस्ट करने के प्लांट रखेंगे। प्रत्येक मार्ग पर फल, सब्जी व थड़ी विक्रेताओं को कचरा पात्र
रखने है। ये अपशिष्ट बाद में निकाय के पात्र व वाहन में डालने हैं। इसके लिए नगर निगम अब जोधपुर शहर की
सभी नामी होटलों को भी पाबंद कर रहा है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन कुमार अरोड़ा ने भी आदेश निकाल सभी निकायों को पाबंद किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो