scriptकृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को करवाया बंद | Illegal construction got stopped | Patrika News
जोधपुर

कृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को करवाया बंद

तनावड़ा में कृषि भूमि पर हो रहे अवैध हैण्डीक्रॉफ्ट फेक्ट्री के निर्माण कार्य को बंद करवाया।

जोधपुरJun 07, 2020 / 08:57 am

Om Prakash Tailor

कृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को करवाया बंद

कृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को करवाया बंद

जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार कार्रवाई करते हुए ग्राम तनावड़ा में कृषि भूमि पर हो रहे अवैध हैण्डीक्रॉफ्ट फेक्ट्री के निर्माण कार्य को बंद करवाया।प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम तनावड़ा के खसरा सं. 17/6 व 17/8 में करीब सात बीघा कृषि भूमि पर 14 फीट ऊंचाई की चारदीवारी पर लोहे के पिलर लगाने व दिवारों पर सीमेन्ट के प्लास्टर का कार्य किया हुआ था तथा लोहे के पाइपों पर वेल्डिंग एवं स्प्रे पेंटिग का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही तथा आरसीसी के चार फीट ऊंचाई के 14 कॉलम पर लोहे के नट-बोल्ट लगाए जाकर अवैध रूप से हैण्डीक्रॉफ्ट फैक्ट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंच अवैध कार्यों को बंद करवाया तथा निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक दक्षिण दयालसिंह, पटवारी दक्षिण धर्मेन्द्रसिंह व अभिषेक माथुर आदि उपस्थित रहे।

Home / Jodhpur / कृषि भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को करवाया बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो