scriptकोविड वैक्सीनेशन में मीडिया की अहम भूमिका | Important role of media in covid vaccination | Patrika News
जोधपुर

कोविड वैक्सीनेशन में मीडिया की अहम भूमिका

यूनिसेफ,पीआईबी व लोक संवाद संस्थान की संयुक्त मीडिया कार्यशाला हुई

जोधपुरAug 18, 2022 / 07:34 pm

Abhishek Bissa

कोविड वैक्सीनेशन में मीडिया की अहम भूमिका

कोविड वैक्सीनेशन में मीडिया की अहम भूमिका

जोधपुर.

कोविड वैक्सीनेशन अभियान को प्रभावी बनाने और वैक्सीनेशन से वंचित लाभार्थियों को कवर करने के लिए “वैक्सीनेशन में मीडिया की भूमिका” पर कार्यशाला गुरुवार को यूनिसेफ, पब्लिक इनफॉर्मेशन ब्यूरो व लोक संवाद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शहर के निजी होटल में आयोजित की गईं। कार्यशाला में यूनिसेफ के संचार अधिकारी अंकुश सिंह ने बताया कि भारत ने दो सौ करोड़ से भी अधिक डोज लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। ये मीडिया के सकारात्मक सहयोग का नतीजा है। सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से वर्तमान में बूस्टर/प्रिकॉशन डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए लक्षित आयु वर्ग को टारगेट कर उन्हें वैक्सीनेटेड किया जा रहा है। लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि हम यूनिसेफ व पीआईबी के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया कार्यशालाओ का आयोजन कर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान संचालित कर रहे हैं। अब तक वैक्सीनेशन के प्रति लोगो में किसी प्रकार की फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन जैसे राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में मीडिया की सकारात्मक भागीदारी से ही प्रत्येक लाभार्थी तक वैक्सीन डोज लगाने की अलख जगाई जा सकती है। यूनिसेफ के स्वास्थ्य सलाहकार कमलेश बंसल ने डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए ड्रॉप आउट और वैक्सीनेशन की सफलताओं की जानकारियां दी। भारत सरकार की ओर से “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत लाभार्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए गत 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक 75 दिन तक प्रिकॉशन/बूस्टर डोज को नि:शुल्क किया गया है। पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने वर्कशॉप में बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से निरंतर कोविड वैक्सीनेशन का संपूर्ण कवरेज करने के लिए व्यापक स्तर पर मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने भी वर्कशॉप में कोविड महामारी में मीडिया की ओर से किए गए सकारात्मक सहयोग की जानकारियां दी।

Home / Jodhpur / कोविड वैक्सीनेशन में मीडिया की अहम भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो