scriptजोधपुर में हल्की बरसात,कहीं बरसे बदरा तो कहीं तरसे | In Jodhpur, it rained lightly, but some where not rain | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में हल्की बरसात,कहीं बरसे बदरा तो कहीं तरसे

जोधपुर.शहर में रविवार दोपहर कहीं कहीं हल्की बरसात हुई ( Light Rain fall ) । इसके बाद ठंडी हवा चलने लगी ( cold air ) । बूंदाबांदी और मंद-मंद बयार से मौसम खुशगवार हो गया( weather happy ) ।
 
 
 

जोधपुरAug 11, 2019 / 01:47 pm

M I Zahir

In Jodhpur, it rained lightly, but some where not rain

In Jodhpur, it rained lightly, but some where not rain

जोधपुर.शहर में रविवार दोपहर कहीं कहीं हल्की बरसात हुई ( Light Rain fall ) । इसके बाद ठंडी हवा ( cold air ) चलने लगी। बूंदाबांदी और मंद-मंद बयार से मौसम खुशगवार हो गया।

मौसम खुशगवार
शहर के मंडोर, लालसागर, भदवासिया, महामंदिर, पावटा, मेड़ती गेट, हाथीराम का ओडा और नागौरी गेट, सोजती गेट, जालोरी और पांचवीं रोड इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं बासनी के न्यू पॉवर हाउस रोड पर हुई रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार हो उठा।
हल्की वर्षा हुई

जिन इलाकों में बारिश तेज हुई, वहां बारिश के दौरान सडक़ों पर पानी जमा हो गया। इस दौरान कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा ( Light drizzling ) हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान अधिकतम 33.1 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हल्की वर्षा रिकॉर्ड नहीं

हवा में नमी अधिकतम 83 और न्यूनतम 65 प्रतिशत दर्ज की गई। विभाग का कहना है कि उनके कार्यालय में हल्की वर्षा रिकॉर्ड नहीं की गई।

Home / Jodhpur / जोधपुर में हल्की बरसात,कहीं बरसे बदरा तो कहीं तरसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो