scriptट्रेनों में थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए | Increase third AC coach in trains | Patrika News
जोधपुर

ट्रेनों में थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए

अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेल सेवाओं में थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय

जोधपुरOct 17, 2018 / 08:09 pm

jitendra Rajpurohit

Increase third AC coach in trains

ट्रेनों में थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए

जोधपुर. रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेल सेवाओं में थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 18 से ३० अक्टूबर तक व कोयम्बटूर से 20 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इससे सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लूणी, फ ालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वसई रोड, मडगांव, मंगलौर व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 22477/22478 जोधपुर-जयपुर-जोधपुर सुपरफ ास्ट एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इससे जयपुर, फ ुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, राई का बाग व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 सीटें अधिक उपलब्ध होगी। एेसा होने से इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Home / Jodhpur / ट्रेनों में थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो