scriptचीन से निर्यात होने वाले फर्नीचर पर भारत ने बढाई इंम्पोर्ट डयूटी, जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को होगा फायदा | india increased import duty on import of chinese products | Patrika News
जोधपुर

चीन से निर्यात होने वाले फर्नीचर पर भारत ने बढाई इंम्पोर्ट डयूटी, जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को होगा फायदा

अमरीका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर व भारत द्वारा चीन से आयात होने वाले फर्नीचर पर 25 प्रतिशत इम्पोर्ट डयूटी बढाने से भारत के फर्नीचर निर्माताओं को डोमेस्टिक व इंटरनेशनल मार्केट में बडा फायदा होने की संभावनाए हैं। भारत ने चीन से आने वाले कई उत्पादों पर इंपोर्ट डयूटी बढा दी है।

जोधपुरMay 31, 2020 / 01:52 pm

Harshwardhan bhati

india increased import duty on import of chinese products

चीन से निर्यात होने वाले फर्नीचर पर भारत ने बढाई इंम्पोर्ट डयूटी, जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को होगा फायदा

अमित दवे/जोधपुर. अमरीका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर व भारत द्वारा चीन से आयात होने वाले फर्नीचर पर 25 प्रतिशत इम्पोर्ट डयूटी बढाने से भारत के फर्नीचर निर्माताओं को डोमेस्टिक व इंटरनेशनल मार्केट में बडा फायदा होने की संभावनाए हैं। भारत ने चीन से आने वाले कई उत्पादों पर इंपोर्ट डयूटी बढा दी है। इस कारण चीनी फर्नीचर और अधिक महंगा हो जाएगा । इससे जोधपुर व जयपुर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को फायदा हो सकता है ।
वियतनाम, इंडोनेशिया व भारत का रुख कर रहे अमरीकी
अमरीका विश्व में सबसे अधिक फर्नीचर आयात करने वाला देश है। अमरीका ने पहले ही चीन द्वारा फर्नीचर इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत इम्पोर्ट डयूटी लगा दी थी, जिसके कारण अमरीकन ग्राहक चीन की बजाए वियतनाम, इंडोनेशिया व भारत से माल खरीदने लगे हैं।
कोरोना का भी प्रभाव
कोरोना के कारण भी अमरीका व कई यूरोपियन देशों के बायरो ने चीन से माल खरीदना कम कर दिया है। अधिकंश बायर अपनी आपूर्ति के लिए वियतनाम व भारत को चुन रहे हैं।
इनका कहना है
केन्द्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में अच्छी पहल है। स्वदेशी वुडन फर्नीचर सहित अन्य उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा।
– डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष, जोधपुर हेंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

सरकार को इम्पोर्ट डयूटी बढ़ाने के साथ हैंडीक्राफ्ट सेक्टर को प्रमोट करने के लिए कई रियायते देनी चाहिए।
– अजय शर्मा, हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो